Credit Cards

बहुत लोग नहीं जानते कॉपी-पेस्ट का ये हिडन फीचर, जान लें Ctrl+C और Ctrl+V से आगे की कहानी

Windows Clipboard Feature: आपने लोगों से सुना होगा की कॉपी पेस्ट का काम बहुत ही आसान होता है। टेक्स्ट से लेकर इमेज तक सब Ctrl+C और Ctrl+V से कॉपी पेस्ट आसानी से हो जाता है। लेकिन सच्चाई ये है कि ज्यादातर लोग सिर्फ इतना ही जानते हैं और इसी को पूरी कहानी समझ लेते हैं।

अपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
बहुत लोग नहीं जानते कॉपी-पेस्ट का ये हिडन फीचर, जान लें Ctrl+C और Ctrl+V से आगे की कहानी

Windows Clipboard Feature: आपने लोगों से सुना होगा की कॉपी पेस्ट का काम बहुत ही आसान होता है। टेक्स्ट से लेकर इमेज तक सब Ctrl+C और Ctrl+V से कॉपी पेस्ट आसानी से हो जाता है। लेकिन सच्चाई ये है कि ज्यादातर लोग सिर्फ इतना ही जानते हैं और इसी को पूरी कहानी समझ लेते हैं। असल में कॉपी-पेस्ट का असली खेल इससे कहीं आगे है, और यकीन मानिए इसे जानने के बाद आप सोचेंगे कि “अरे, ये मुझे पहले क्यों नहीं पता था।” दरअसल, जो तरीका हम सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें एक बड़ी कमी है। ये सिर्फ आखिरी बार कॉपी की गई चीज को पेस्ट करता है। अगर आपको उससे पहले कॉपी किया हुआ कुछ चाहिए, तो दोबारा ढूंढकर कॉपी करना पड़ेगा। अब सोचिए, रोजाना कितनी बार हम इस वजह से समय बर्बाद करते हैं। लेकिन अब चिंता की करने की कोई बात नहीं, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कॉपी-पेस्ट का ऐसा सीक्रेट शॉर्टकट जो आपके काम करने का तरीका बदल देगा।

लोग कैसे करते हैं कॉपी-पेस्ट?

लोग लैपटॉप या कंप्यूटर पर कुछ भी कॉपी-पेस्ट करने के लिए आमतौर पर Ctrl+C और Ctrl+V का इस्तेमाल करते हैं। जो की सही प्रोसेस है, लेकिन इसमें एक स्टेप की कमी है। दरअसल, हम जिस तरह से कॉपी पेस्ट करते हैं, उस हिसाब से केवल आपका वही कंटेंट पेस्ट होगा जो आपने आखिरी बार कॉपी किया होगा। अगर आप उसके पहले का कंटेंट पेस्ट करना चाहें तो नहीं होगा। इसके लिए आज हम आपको एक शॉर्ट ट्रिक बताने वाले हैं जिससे आप पहले के कंटेंट भी कॉपी पेस्ट कर पाएंगे।


Ctrl+C और Ctrl+V के बाद का अगला स्टेप

अब वक्त आ गया है कि Ctrl+C और Ctrl+V से आगे की कहानी आपको बताई जाए। जिस तरह हमारे फोन में कॉपी किया गया हर टेक्स्ट क्लिपबोर्ड में सेव होता है, बिल्कुल वैसा ही फीचर अब आपके पीसी और लैपटॉप में भी मौजूद है। जो भी आप कॉपी करते हैं वह सब क्लिपबोर्ड में स्टोर हो जाता है। बस आपको अपने लैपटॉप या पीसी में एक छोटा-सा शॉर्टकट Key Win+V दबाना है, जिसके बाद स्क्रीन पर आपका पूरा क्लिपबोर्ड खुल जाएगा। यहां आपको आपके द्वारा कॉपी किए गए सारे टेक्स्ट, लिंक और इमेज एक लिस्ट में दिखाई देंगे। ऐसे में अब आप वह कंटेंट भी आसानी से कहीं पेस्ट कर पाएंगे जिसे आपने आखिरी बार से पहले कॉपी किया था।

ध्यान देने वाली बात

यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपने अगर अपने पीसी और लैपटॉप में क्लिपबोर्ड एक्टिवेट नहीं किया है तो सबसे पहले आपको Win+V शॉर्टकट Key दबाना होगा। इसके बाद आपके सामने क्लिपबोर्ड खुल जाएगा और वहां आपसे इस फीचर को ऑन करने के लिए कहा जाएगा। एक बार इसे ऑन करने के बाद आप आसानी से क्लिपबोर्ड फीचर का यूज कर सकते हैं। क्लिपबोर्ड विंडो में आपको स्माइली, gif और सिंबल वाली स्माइली इस्तेमाल करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : हो जाएं अलर्ट! ऑफिस के लैपटॉप में Whatsapp चलाना पड़ सकता है भारी, सरकार ने दी चेतावनी, जानें क्या है वजह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।