WhatsApp Web in Office Laptop : अगर आप भी ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp Web यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से आग्रह किय गया है कि ऑफिस लैपटॉप या PC में WhatsApp Web का उपयोग करना बंद कर दें। आइए जानते हैं कि क्यों सरकार द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है।
बता दें कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपने ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। क्योंकि ऑफिस के डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने से आपकी निजी बातें और फाइलें आपके एम्प्लॉयर यानी आप जिनके यहां नौकरी कर रहे हैं, उन तक पहुंच सकती हैं। आपकी निजी जानकारी यानी Confidential Information खतरे में पड़ सकती है।
इन तरीकों से मिल सकती है एक्सेस
एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि WhatsApp Web का इस्तेमाल करने से एडमिन (administrators) और आईटी टीमों को निजी बातचीत और पर्सनल फाइल्स का एक्सेस मिल सकता है। यह स्क्रीन-मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, मैलवेयर या ब्राउजर हाईजैक सहित विभिन्न मीडियम से हो सकता है।
सरकार की यह चेतावनी कार्यस्थल पर बढ़ती साइबर सुरक्षा चिंताओं के बीच आई है, क्योंकि सरकार की सूचना सुरक्षा जागरूकता टीम ने कॉर्पोरेट उपकरणों पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से जुड़े जोखिमों को हाइलाइट किया है।
इसके अलावा, Information Security Awareness (ISEA) यानी सूचना सुरक्षा जागरूकता टीम के अनुसार, आजकल कई कंपनियां अब WhatsApp Web को एक संभावित सुरक्षा जोखिम के रूप में देखते हैं, क्योंकि वे इसे मैलवेयर और फिशिंग हमलों का जरिया मानते हैं, जो पूरे नेटवर्क को खतरे में डाल सकता है। इसके साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि अगर आप ऑफिस के वाई-फाई से अपने निजी फोन पर WhatsApp चलाते हैं, तो भी आपकी जानकारी कंपनी तक पहुंच सकती है।
सावधानी बरतने की सरकार ने दी सलाह
हालांकि, अगर आपको ऑफिस के लैपटॉप या PC में WhatsApp Web यूज करना जरूरी है, तो सरकार ने कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है, जैसे- जब भी आप अपनी डेस्क से उठें, तो वॉट्सऐप वेब से लॉगआउट जरूर करें। अगर आपको किसी Unknown Number से कोई लिंक या फाइल मिलती है, तो उसे खोलने से पहले पूरी तरह जांच लें।