OnePlus 15 5G: अगर आर स्मार्टफोन की तलाश में हैं तोय यह खबर आपके लिए हो सकती है, दरअसल, OnePlus आने वाले महीनों में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। खास बात यह है कि OnePlus ने 14 मॉडल पूरी तरह से स्किप कर दिया है। दरअसल, चीन की संस्कृति में 4 अंक को अशुभ माना जाता है। इसलिए कंपनी सीधे OnePlus 15 लेकर आ रही है।
वहीं, इस स्मार्टफोन को लेकर कई और बड़ी जानकारियां सामने आई हैं, जैसे- इस फोन में नया प्रोसेसर, ज्यादा RAM और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर शामिल हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि आने वाला OnePlus 15 आपके स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को जबरदस्त बना सकता है।
OnePlus 15 5G लॉन्च: परफॉर्मेंस अपग्रेड्स से क्या है उम्मीद
Android Headlines की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 15 5G हाल ही में Geekbench लिस्टिंग में दिखाई दिया है। जिसका मॉडल नंबर OnePlus PLK110 है। इस लिस्टिंग से फोन के कई बेहतरीन फीचर्स सामने आए हैं। इसमें इसका चिपसेट, RAM स्टोरेज और सॉफ्टवेयर वर्जन शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 15 5G सबसे पहला स्मार्टफोन हो सकता है, जो नए Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। यानी यह फोन बहुत ही स्मूथ चलेगा।
बताया जा रहा है कि यह फ्लैगशिप चिपसेट अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसे सबसे पहले OnePlus 15 में इस्तेमाल किया जाएगा। खबर यह भी है कि इसमें दो प्राइम कोर होंगे, जो 4.61GHz तक की स्पीड देंगे, जबकि 6 सेकेंडरी कोर 3.63GHz की स्पीड पर काम करेंगे। इसके अलावा, OnePlus 15 में 16GB तक की RAM सपोर्ट मिल सकती है। यह फोन OxygenOS 16, जो Android 16 पर बेस्ड होगा, के साथ आएगा।