OnePlus 15R: OnePlus ने कन्फर्म किया है कि 15 सीरीज के अपकमिंग मॉडल, OnePlus 15R को 17 दिसंबर को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने यह भी दावा किया है कि वह भारत में अपने नए बजट फ्लैगशिप, OnePlus Pad Go 2 को भी उसी दिन लॉन्च करेगा।
OnePlus 15R: अब तक क्या कन्फर्म हुआ?
OnePlus ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 15R दो कलर ऑप्शन में आएगा: Charcoal Black और Mint Breeze। इस फोन को भी OnePlus 15 की तरह ही IP66, IP68, IP69 और IP69K वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी, जिसका मतलब है कि यह फोन पानी में डूबने और किसी भी दिशा से आने वाले ठंडे/गर्म पानी की जेट्स को 30 मिनट तक संभाल सकता है।
OnePlus Pad Go 2: क्या कन्फर्म हुआ?
OnePlus Pad Go 2 भारत में Shadow Black और Lavender Drift कलर ऑपश्न में आएगा। यह टैबलेट 5G सपोर्ट के साथ आएगा। ताकि यूजर्स चलते-फिरते हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकें।
टैबलेट में OnePlus Pad Go 2 Stylo का विकल्प भी मिलेगा, जिसका इस्तेमाल नोट्स लेने, स्केचिंग और अन्य प्रोडक्टिविटी कामों के लिए किया जा सकेगा। कंपनी इस टैबलेट को ‘स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए परफेक्ट कॉम्पेनियन’ के रूप में पेश कर रही है।
OnePlus की तरफ से जारी टीजर इमेज से पता चलता है कि OnePlus Pad Go 2 अपने पिछले मॉडल की तरह ही सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
OnePlus 15R: स्पेसिफिकेशन कैसा रहेगा?
पहले खबरें थीं कि OnePlus 15R, कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6 का रीब्रांडेड वर्जन होगा। हालांकि, हालिया लीक से पता चलता है कि कंपनी इस फ्लैगशिप मॉडल के भारतीय वर्जन में कुछ अहम बदलाव कर सकती है।
लीक्स के अनुसार, OnePlus 15R Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे जल्द ही Qualcomm के साथ पेश किया जा सकता है। इसके विपरीत, OnePlus Ace 6, पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप चिपसेट, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च हुआ था।
इस बीच, Ace 6 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया गया है। हालांकि, OnePlus 15R में रियर में डुअल 50MP कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है।
Ace 6 के अन्य स्पेसिफिकेशन OnePlus 15R पर भी लागू होने की संभावना है। इसका मतलब है कि फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83-इंच 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। साथ ही फोन में 7,800mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।