Credit Cards

'माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा निगल जाएगा OpenAI', ChatGPT-5 के लॉन्च के बाद एलॉन मस्क का बड़ा बयान

Musk Warns Satya Nadella: सत्या नडेला ने अपनी पोस्ट में GPT-5 को 'हमारे पार्टनर ओपनएआई का अब तक का सबसे सक्षम मॉडल' बताया था और पिछले कुछ सालों में एआई (AI) में हुई तेज प्रगति की तारीफ की थी। नडेला की इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, 'ओपनएआई माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा'

अपडेटेड Aug 09, 2025 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
मस्क की इस टिप्पणी जवाब देते हुए सत्या नडेला ने लिखा, 'लोग 50 साल से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं और यही इसका मजा है'

Elon Musk: OpenAI के लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, ChatGPT-5 के लॉन्च के बाद, टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला को चेतावनी देते हुए कहा कि 'OpenAI माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा।' मस्क ने यह टिप्पणी नडेला की X पर की गई एक पोस्ट के जवाब में दी, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट CEO ने घोषणा की थी कि GPT-5 अब माइक्रोसॉफ्ट 365 कॉपायलट, गिटहब कॉपायलट, एजूर एआई और अन्य प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

मस्क और नडेला के बीच जुबानी जंग

सत्या नडेला ने अपनी पोस्ट में GPT-5 को 'हमारे पार्टनर ओपनएआई का अब तक का सबसे सक्षम मॉडल' बताया था और पिछले कुछ सालों में एआई (AI) में हुई तेज प्रगति की तारीफ की थी। नडेला की इस पोस्ट के जवाब में मस्क ने लिखा, 'ओपनएआई माइक्रोसॉफ्ट को जिंदा खा जाएगा।' मस्क की यह टिप्पणी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि यह ओपनएआई के प्रति उनकी बढ़ती आलोचना को दर्शाती है। मस्क ने 2015 में OpenAI की सह-स्थापना की थी, लेकिन बाद में वे इससे अलग हो गए थे। मस्क लंबे समय से OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट की करीबी साझेदारी और सीईओ सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी की दिशा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते रहे हैं।


नडेला ने मस्क की इस टिप्पणी को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'लोग 50 साल से ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं और यही इसका मजा है! हर दिन आप कुछ नया सीखते हैं, इनोवेशन करते हैं, पार्टनरशिप करते हैं और मुकाबला भी करते हैं। एजूर पर ग्रोक 4 को लेकर उत्साहित हूं और ग्रोक 5 का इंतजार है!'

GPT-5 में आए नए फीचर्स

यह जुबानी जंग तब शुरू हुई जब OpenAI ने 7 अगस्त को GPT-5 को सार्वजनिक किया। अपने पिछले संस्करण की तुलना में तेज, अधिक स्मार्ट और अधिक विश्वसनीय बताए जा रहे GPT-5 तक अब सभी ChatGPT यूजर्स (फ्री और पेड दोनों) की पहुंच है। ओपनएआई का कहना है कि नया मॉडल तर्क, सेफ्टी और रिस्पांस में बड़े सुधार लाता है।

अपनी प्रतिद्वंद्विता के बावजूद, माइक्रोसॉफ्ट और मस्क की xAI दोनों ही एआई के भविष्य पर बड़ा दांव लगा रहे हैं। जहां माइक्रोसॉफ्ट GPT मॉडलों को अपने व्यापार और प्रोडक्टिविटी प्लेटफॉर्म में इंटीग्रेट कर रहा है, वहीं मस्क Gork के माध्यम से एक 'अनसेंसर्ड' और 'सच्चाई-की-तलाश' करने वाले एआई का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।