Oppo F31 सीरीज आज भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स

Oppo F31 Series: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo आज यानी 15 सितंबर को भारत में अपनी नई F31 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन F31, F31 Pro और F31 Pro Plus लॉन्च कर सकती है।

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
Oppo F31 सीरीज आज भारत में होगा लॉन्च, 7000mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर्स

Oppo F31 Series: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo आज यानी 15 सितंबर को भारत में अपनी नई F31 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज के तहत कंपनी तीन नए स्मार्टफोन F31, F31 Pro और F31 Pro Plus लॉन्च कर सकती है, जिन्हें दमदार ड्यूरेबिलिटी और बेहतर बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि तीनों डिवाइस के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। इन डिवाइस में 7000mAh की बैटरी दी गई है। अब आइए जानते हैं सीरीज के सभी डिवाइस में कंपनी ने क्या खास दिया है?

Oppo F31 सीरीज के खास फीचर्स

रिपोर्ट से पता चलता है कि Oppo f31 Pro Plus, जो कि सीरीज का टॉप एंड मॉडल होने वाला है, उसे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस में 24 GB तक की RAM हो सकती है, जो 12GB वर्चुअल RAM को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही डिवाइस को ठंडा रखने के लिए बेहतर वेपर चैंबर भी मिलने वाला है, जो फोन को गर्म होने से बचाएगा। इस स्मार्टफोन को 360डिग्री ऑर्मर बॉडी पर बनाया गया है जिसे IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग प्राप्त है। पावर बैकअप के लिए इसमें भी पावरफुल 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए 50MP डुअल रियर और 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसकी डिस्प्ले सीरीज अन्य मॉडल्स से बड़ी होगी जिसका साइज 6.79-इंच रखे जाने की उम्मीद है।


इस सीरीज का f31 Pro मॉडल MediaTek के 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें भी 24GB RAM हो सकती है। इसके साथ ही इस फोन को बेहतर थर्मल कंट्रोल के लिए ग्रेफाइट शीट के साथ 4363 वर्ग मिमी का वेपर चैंबर भी होगा। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में 50 MP का डुअल रियर कैमरा के साथ 32 MP सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। सीरीज के Pro मॉडल में भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.57-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।

Oppo F31 सीरीज में 7,000mAh बैटरी दी जाएगी। सीरीज के बेस मॉडल में Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, लीक के अनुसार इसमें 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग ओपो मोबाइल में 50MP का ​डुअल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

मिलेंगे AI फीचर्स  

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डिवाइस AI फीचर्स से लैस होंगे, जिनमें रीयल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन और ट्रांसलेशन के लिए AI वॉयसस्क्राइब, कॉल के दौरान लाइव ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही तीनों डिवाइस में AI कॉल असिस्टेंट और डॉक्यूमेंट एडिटिंग, रीराइटिंग के लिए OPPO डॉक्स, ड्राफ्ट को रीस्ट्रक्चर या सही करने के लिए नोट्स असिस्टेंट और इमेज को एडिट करने, टेक्स्ट में बदलने के लिए स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival 2025 : शुरू हो गई महा-सेल, इन 5 प्रोडक्ट्स पर भारी छूट

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 15, 2025 8:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।