Credit Cards

Oppo Find X9 Series अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, Dimensity 9500 चिपसेट के साथ मिलेगी धमाकेदार परफॉर्मेंस

Oppo Find X9: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo अगले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 भारत में लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी। वहीं, कंपनी ने मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप की है।

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
Oppo Find X9 Series अगले महीने भारत में होगा लॉन्च, Dimensity 9500 चिपसेट के साथ मिलेगी धमाकेदार परफॉर्मेंस

Oppo Find X9: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Oppo अगले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 भारत में लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी कंपनी ने खुद दी की इसकी लॉन्चिंग कब की जाएगी। ब्रांड ने मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप की है ताकि आने वाली Find X9 Series में नया Dimensity 9500 चिपसेट लाया जा सके। ये घोषणा शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 के दौरान की गई।

बता दें कि Oppo Find X9 Series की लॉन्चिंग चीन में 16 अक्टूबर को तय की गई है और ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलेंगे। इस सीरीज में Oppo Find X9 और Find X9 Pro मॉडल शामिल होंगे, जो पिछले साल के Find X8 और Find X8 Pro के सक्सेसर होंगे।

Oppo Find X9 सीरीज इंडिया लॉन्च


IMC 2025 में, Oppo ने कन्फर्म किया कि Find X9 Series अगले महीने भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने ये भी बताया कि Find X9 लाइनअप में नया Dimensity 9500 चिपसेट लाने के लिए उसने मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप भी की है, जिससे ये मीडियाटेक के लेटेस्ट फ्लैगशिप SoC वाली पहली स्मार्टफोन सीरीज बन जाएगी।

स्मार्टफोन में मिलने वाला नया चिपसेट Arm G1-Ultra GPU के साथ आता है और इसमें एक प्राइम कोर है जिसकी फ्रीक्वेंसी 4.21GHz है। इसमें तीन प्रीमियर कोर हैं जो 3.50GHz पर कैप्ड हैं और चार परफॉर्मेंस कोर हैं जनकी फ्रीक्वेंसी 2.70GHz है। कंपनी ने दावा किया है कि इस मोबाइल प्लेटफॉर्म को पिछले जेनरेशन के मुकाबले 32% बेहतर सिंगल-कोर और 17% बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस दिया जाएगा।

Dimensity 9500 अपने पिछले वर्जन की तुलना में 33% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और 42% ज्यादा पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है। Oppo का कहना है कि Find X9 सीरीज इन परफॉर्मेंस अपग्रेड्स को अपने कस्टम कूलिंग सिस्टम के जरिए और भी बेहतर बनाएगी। इसका मकसद यूजर्स को ग्राफिकली इंटेंस गेमिंग के दौरान लगातार हाई-फ्रेम-रेट एक्सपीरियंस देना है।

Oppo Find X9 Series की लॉन्चिंग 16 अक्टूबर को चीन में होगी, और कंपनी ने फिलहाल इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए हैं। यह कन्फर्म किया गया है कि सीरीज के फोन्स में 16GB तक RAM और 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Find X9 और Find X9 Pro को तीन कलर ऑप्शंस Chasing Red, Velvet Titanium, और Frost White (चीनी से अनुवादित) में पेश किया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में एक अतिरिक्त कलर ऑप्शन Fog Black भी उपलब्ध होगा।

कैमरे की बात करें तो ये अपकमिंग फोन्स Hasselblad-ट्यून कैमरा सेटअप के साथ आएंगे। Oppo Find X9 Pro में 200MP का परिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जिसमें 70mm का फोकल लेंथ होगा। इसके साथ एक Hasselblad प्रोफेशनल फोटोग्राफी किट भी बंडल में मिलेगा।

Oppo Find X9 Series Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलेंगे। ये सीरीज Oppo के खुद के डेवलप किए हुए ट्रिनिटी इंजन का इस्तेमाल करेगी। vanilla मॉडल में 7,000mAh की बैटरी होगी, जबकि Pro वर्जन में 7,500mAh की बैटरी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द आएगा ये नया फीचर! बिना नंबर शेयर किए किसी से भी कर पाएंगे चैट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।