Oppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें कीम

Oppo ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में अपना Find X9 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आपको दो मॉडल Oppo Find X9 और Find X9 Pro मिलेंगे। इन दोनों फोन्स में आपको AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
Oppo Find X9 सीरीज भारत में लॉन्च, बेहतरीन डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार बैटरी

क्या आप नया स्मार्टफोन लेने कि प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Oppo ने मंगलवार को भारतीय मार्केट में अपना Find X9 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आपको दो मॉडल Oppo Find X9 और Find X9 Pro मिलेंगे। इन दोनों फोन्स में आपको AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा, ये दोनों फोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर रन करते हैं। अब चलिए स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro की कीमत और उपलब्धता

  • Oppo Find X9 के 12GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। जबकि इसके 16GB RAM +512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन Space Black और Titanium Grey में उपलब्ध है।
  • वहीं, Oppo Find X9 Pro के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। ये सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। Find X9 Pro, Silk White और Titanium Charcoal कलर ऑप्शन में आता है।
  • Oppo Find X9 सीरीज को 21 नवंबर से Oppo India Store, Flipkart और Amazon पर खरीदा जा सकता है। कंपनी Find X9 के लिए Oppo Hasselblad Teleconverter Kit को अलग से 29,999 रुपये में भी बेच रही है।

Oppo Find X9 के स्पेसिफिकेशन्स

  • Oppo Find X9 में 6.59-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजोल्यूशन 1,256 × 2,760 पिक्स्ल और पीक ब्राइटनेस 3,600 निट्स तक है। इसके अलावा, डिस्प्ले में 460ppi पिक्सल की डेंसिटी मिलती है। साथ ही डिस्पले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है।
  • Find X9 डुअल-SIM (nano + nano) सपोर्ट के साथ आता है, और यह ColorOS 16 पर रन करता है, जो Android 16 पर बेस्ड है। इसे 5 OS अपग्रेड्स और 6 साल के SMR अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया है।
  • फोन को पावर देने के लिए 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट दिया गया, जिसे 16GB LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 32,052.5 sq mm एरिया वाली VC कूलिंग सिस्टम है। इसमें हैप्टिक्स के लिए एक X-axis लीनियर मोटर भी मौजूद है। Oppo Find X9 में 7,025mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगी।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 6.0, Wi-Fi 7, NFC, AI LinkBoost विद Oppo RF chip, USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट, GPS, GLONASS, QZSS और Galileo शामिल हैं। सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से इसमें 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और क्वाड-माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है।
  • फोन का डायमेंशन 156.98 × 73.93 × 7.99mm और वजन 203 ग्राम है। ड्यूरेबिलिटी के लिए इसे IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ-साथ 5-स्टार SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस से लैस किया गया है।
  • कैमरे की बात करें तो Oppo Find X9 में Hasselblad ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS के साथ 50MP (f/1.6) Sony LYT-808 वाइड कैमरा, 50MP (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50MP (f/2.6) Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Sony IMX615 फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इसका कैमरा सिस्टम Oppo के नए Lumo Imaging Engine से पावर होता है, जो कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी यूज करता है।


Oppo Find X9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  • Oppo Find X9 Pro में बड़ा 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,272 × 2,772 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेन 3,600 निट्स है। फोन की पिक्सल डेंसिटी 450 ppi है। इसमें Find X9 जैसा ही चिपसेट, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर सपोर्ट है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM दी गई है। इसमें बड़ी 36,344.4 sq mm VC कूलिंग सिस्टम है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स Find X9 जैसे ही हैं।
  • इस स्मार्टफोन में 7,500mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी है, जो 80W SuperVOOC वायर्ड, 50W AirVOOC AirVOOC वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • Oppo Find X9 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का Sony LYT-828 प्राइमरी कैमरा (f/1.5) दिया गया है, जिसमें 1/1.28-इंच का बड़ा सेंसर, 23mm फोकल लेंथ और OIS सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा, फोन में 50MP का Samsung ISOCELL 5KJN5 अल्ट्रावाइड लेंस (f/2.0, 15mm फोकल लेंथ) और 200MP का टेलीफोटो कैमरा (f/2.1, 70mm फोकल लेंथ) भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट Samsung 5KJN5 कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Poco F8 सीरीज की 26 नवंबर को होगी एंट्री, OLED डिस्प्ले और धांसू बैटरी फीचर्स के साथ

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।