Get App

Panasonic ने लॉन्च किए 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, 4K Studio Colour Engine के साथ मिलेंग कई दमदार फीचर, कीमत 17,990 रुपये से शुरू

Panasonic P-Series TV: अगर आप TV देखने के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां, Panasonic ने भारत में अपनी नई P-Series टीवी रेंज लॉन्च कर दी है, जिसमें खासतौर पर फ्लैगशिप ShinobiPro MiniLED सीरीज भी शामिल है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 09, 2025 पर 12:11 PM
Panasonic ने लॉन्च किए 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स, 4K Studio Colour Engine के साथ मिलेंग कई दमदार फीचर, कीमत 17,990 रुपये से शुरू
Panasonic ने लॉन्च किए 21 स्मार्ट टीवी मॉडल्स

Panasonic P-Series TV: अगर आप TV देखने के शौकिन हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। जी हां, Panasonic ने भारत में अपनी नई P-Series टीवी रेंज लॉन्च कर दी है, जिसमें खासतौर पर फ्लैगशिप ShinobiPro MiniLED सीरीज भी शामिल है। इस दमदार लाइनअप में कुल 21 मॉडल हैं, जिनमें 4K Google TV, Full HD और HD Ready वेरिएंट मौजूद हैं। Panasonic का दावा है कि यह सीरीज प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट के लिए पूरी तरह से डिजाइन की गई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन विजुअल और ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके। अब आइए जानते हैं इसके फीचर और कीमत की डिटेल।

ShinobiPro MiniLED TV के फीचर्स

  • ShinobiPro MiniLED TV मॉडल्स 65-इंच और 75-इंच साइज में आते हैं और इनमें बेजल-लेस डिजाइन के साथ 4K डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। बेहतर कलर एक्सपीरियंस के लिए टीवी में 4K Studio Colour Engine और Hexa Chroma Drive टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। यह सीरीज HDR, HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स को हाई-क्वालिटी पिक्चर मिलती है।
  • ऑडियो एक्सपीरियंस भी इस सीरीज का खास हिस्सा है, जिसमें 66W के पावरफुल स्पीकर्स, Dolby Atmos और DTS TruSurround जैसे फीचर्स शामिल हैं। इनबिल्ट होम थिएटर सिस्टम के साथ ट्विटर्स भी दिए गए हैं, जो साउंड को और भी इमर्सिव बनाते हैं। ShinobiPro MiniLED टीवी में गूगल टीवी प्लेटफॉर्म, इनबिल्ट क्रोमकास्ट और डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है, जो लो-लेटेंसी गेमिंग का एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।
  • कनेक्टिविटी के लिए ये टीवी दो HDMI 2.1 पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, Wi-Fi और Bluetooth सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे आप आसानी से कई डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं। ShinobiPro MiniLED TV में रिमोट कंट्रोल सपोर्ट के साथ हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल भी मौजूद है और यह गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ कम्पेटिबल है। प्री-इंस्टॉल ऐप्स में Netflix, Amazon Prime Video और YouTube शामिल हैं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें