Realme लॉन्च करेगा 6,000mAh बैटरी वाला 5G फोन, जिसमें मिलेगा 32MP रियर कैमरा और MediaTek प्रोसेसर, कीमत ₹1299 से शुरू

Realme P3 Lite 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस दो दिन आपको और इंतजार करना होगा, क्योंकि Realme 13 सितंबर को अपना नया फोन Realme P3 Lite 5G लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, लॉन्च से ठीक पहले फोन की कीमत Flipkart लिस्टिंग के जरिए सामने आई है।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:51 PM
Story continues below Advertisement
Realme P3 Lite 5G सिर्फ ₹12,999 से होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

Realme P3 Lite 5G: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस दो दिन आपको और इंतजार करना होगा, क्योंकि Realme 13 सितंबर को अपना नया फोन Realme P3 Lite 5G लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, लॉन्च से ठीक पहले फोन की कीमत Flipkart लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। इस डिवाइस में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek 6300 5G चिपसेट, और 6300mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, इसमें 32MP का रियर कैमरा मिल सकता है। अब आइए इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Realme P3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ (720x1,604 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 20Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। यह एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आएगा। इस नए अपकमिंग डिवाइस में Octa Core MediaTek 6300 चिपसेट मिल सकता है।


कैमरा और प्रोसेसर

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 32MP का रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और IP64 रेटिंग के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं इस डिवाइस में 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

Realme P3 Lite 5G की कितनी होगी कीमत?

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक Realme P3 Lite 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस देश में 12,999 रुपये से शुरू हो सकती है। जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हो सकती है। फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज के मुताबिक, Realme P3 Lite 5G पर खास बैंक ऑफर भी मिलेंगे जहां फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% तक कैशबैक मिलेगा। यह डिवाइस लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉसम और मिडनाइट लिली कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Ghibli स्टाइल के बाद अब वायरल हुआ Nano Banana ट्रेंड, जानें कैसे बदल सकते हैं अपनी तस्वीर

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Sep 11, 2025 1:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।