अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Realme आज यानी 13 सितंबर, 2025 को अपना नया स्मार्टफोन Realme P3 Lite 5G लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, लॉन्च से ठीक पहले फोन की कीमत Flipkart लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। इस डिवाइस में 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले, MediaTek 6300 5G चिपसेट, और 6300mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा, इसमें 32MP का रियर कैमरा मिल सकता है। अब आइए इसके कीमत, कलर ऑफ्शन्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Realme P3 Lite 5G के फुल संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme P3 Lite 5G स्मार्टफोन 6.67-इंच HD+ (720x1,604 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 20Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। यह एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 के साथ आएगा। इस नए अपकमिंग डिवाइस में Octa Core MediaTek 6300 चिपसेट मिल सकता है। इसे ARM G57 MC2 GPU, 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
लिस्टिंग बताती है कि ये हैंडसेट हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट के साथ आएगा, जिसमें 2TB तक का MicroSD कार्ड सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth और GPS सपोर्ट होगा। ऑनबोर्ड सेंसर की लिस्ट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर और G-Sensor शामिल होंगे।
कैमरा और प्रोसेसर
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 32MP का रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और IP64 रेटिंग के साथ आ सकता है। इसके अलावा, फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं इस डिवाइस में 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
Realme P3 Lite 5G की कितनी होगी कीमत?
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक Realme P3 Lite 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस देश में 12,999 रुपये से शुरू होगी। जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हो सकती है। फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज के मुताबिक, Realme P3 Lite 5G पर खास बैंक ऑफर भी मिलेंगे जहां फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% तक कैशबैक मिलेगा। यह डिवाइस लिली व्हाइट, पर्पल ब्लॉसम और मिडनाइट लिली कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा सकता है।