Realme P4x 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और AI-बेस्ड कैमरा, जानें कितनी है कीमत

Realme P4x 5G: Realme इस हफ्ते अपना नया फ्लैगशिप फोन Realme P4x 5G लॉन्च कर सकता है। इस नए डिवाइस के लॉन्च से पहले ही Realme P-सीरीज की कीमत, RAM और स्टोरेज डिटेल्स सामने आ गई है। फोन में आपको 8GB RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
Realme P4x 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और AI-बेस्ड कैमरा, जानें कितनी है कीमत

Realme P4x 5G: अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, Realme इस हफ्ते अपना नया फ्लैगशिप फोन Realme P4x 5G लॉन्च कर सकता है। इस नए डिवाइस के लॉन्च से पहले ही Realme P-सीरीज की कीमत, RAM और स्टोरेज डिटेल्स सामने आ गई है। फोन में आपको 8GB तक RAM और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज, MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट और 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। अब चलिए जानते हैं फोन की कीमत और मिलने वाली जानकारी के बारे में।

Realme P4x 5G की संभावित कीमत

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने बताया कि Realme P4x 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये तक हो सकती है। जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 8GB+256GB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,499 रुपये होने उम्मीद है।


Realme P4x 5G के स्पेसिफिकेशन

Realme P4x 5G में 6.72-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले मिलता है। जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 1,000 nits तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन ज्यादा गर्म न हो इसलिए थर्मल मैनेजमेंट के लिए 5,300 sq mm वेपर चैंबर (VC) मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Realme का ये हैंडसेट Green, Pink और White Colour ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा, फोन को पावर देने के लिए इसमें Octa Core MediaTek Dimension 7400 Ultra 5G चिपसेट देखने को मिलेगा।

कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में AI-बेस्ड 50MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। साथ ही फोन में 18GB तक डायनामिक RAM भी मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 7,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें: सिर्फ ₹14,999 में लॉन्च हुआ Realme C85 5G, 7,000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।