Credit Cards

चार कलर और 5 वेरिएंट में लॉन्च हुआ Redmi 15R 5G, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

Redmi 15R 5G Launch: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Redmi ने चीन में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन Redmi 15R 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन और 5 अलग-अलग RAM और स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 08:40
Story continues below Advertisement
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। दरअसल, Redmi ने चीन में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन Redmi 15R 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे चार कलर ऑप्शन और 5 अलग-अलग RAM और स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन में 6.9-इंच का बड़ी डिस्प्ले, MediaTek 6300 चिपसेट और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। अब आइए Redmi 15R 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Redmi 15R 5G के स्पेसिफिकेशन
Redmi 15R 5G में 6.9-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसे TUV Rheinland से ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है। फोन का वजन 205 ग्राम और मोटाई 7.99mm है।

पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा
फोन को पावर देने के लिए इसमें Octa-Core MediaTek 6300 चिपसेट भी मिल रहा है जिसके साथ 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज मिल रहा है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस के बैक में 13MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6,000mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी के लिए Redmi 15R 5G में 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/a, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल डिस्टेंस सेंसर और वाइब्रेशन मोटर भी शामिल हैं। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Redmi 15R 5G की कितनी है कीमत?
Redmi 15R 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,099 यानी लगभग 13,000 रुपये है। साथ ही इस डिवाइस के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,599 यानी लगभग 19,000 रुपये, 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,699 यानी लगभग 23,000 रुपये, 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,899 लगभग 25,000 रुपये और 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज मॉडल की कीमतें CNY 2,299 यानी लगभग 28,000 रुपये है।