OTT subscription: आज के समय में स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट भारतीय घरों का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आपको भी लगता है कि साल 2025 में OTT सब्सक्रिप्शन की कीमतें आपकी जेब पर भारी पड़ रही हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। आज के समय में अगर आप पांच या छह सबसे पॉपुलर ऐप्स के टॉप-टियर प्लान लेते हैं, तो इसके लिए आपको हर साल ₹13,000 से ₹15,000 तक खर्च करना पड़ सकता है। इसके बावजूद भी कई स्मार्ट यूजर बिना 4K क्वालिटी या फैमिली शेयरिंग से समझौता किए अपने खर्च को 60% तक कम कर रहे हैं? आइए आपको बताते हैं क्या है वो जुगाड़?
अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए पैसे देने के बजाय Jio, Airtel और Tata Play जैसी टेलीकॉम कंपनियां अब अपने फाइबर प्लान के साथ प्रीमियम OTT सब्सक्रिप्शन बंडल सीधे पेश कर रही है। इन बंडल्स में अक्सर 10-20 से भी ज्यादा स्ट्रीमिंग ऐप्स, हाई-स्पीड वाई-फाई और लाइव टीवी चैनल भी शामिल होते हैं और यह सब अक्सर सिर्फ एक नेटफ्लिक्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत से भी कम में मिल जाता है।
सबसे सस्ते प्लान (अगस्त 2025)
JioFiber / Jio AirFiber: इसके लिए आपको ₹599/माह देने होते हैं जिसमें 30 Mbps स्पीड, 3.3TB डेटा, 11 OTT ऐप्स और 800+ टीवी चैनल मिलते है।
Airtel Xstream Fiber: इसमें आपको ₹599/माह देना होता है। इसमें आपको 30 Mbps स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, 22+ OTT ऐप्स और 350+ HD चैनल मिलते है।
Tata Play Fiber: ₹850–₹900/माह देने पर 100 Mbps स्पीड, अनलिमिटेड डेटा, 4-6 OTT ऐप्स (जिसमें आप Netflix और Prime Video भी चुन सकते हैं) और 200+ टीवी चैनल मिलते है।
जब आप इनमें से कोई ब्रॉडबैंड प्लान लेते हैं, तो प्रोवाइडर आपको उसी पैकेज के हिस्से के रूप में OTT सब्सक्रिप्शन तक पहुंच देता है। ये ऐप्स या तो प्रोवाइडर के ऐप (जैसे Airtel Xstream) के जरिए लॉगिन होते हैं, या फिर आपको सब्सक्रिप्शन कोड के जरिए सीधे एक्सेस मिलता है। इससे आपके पूरे परिवार को कई फायदे मिलते हैं:
बेशक इस हैक से भारी बचत होती है, लेकिन कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है:
Netflix और Prime: सबसे सस्ते बंडल्स में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो हमेशा शामिल नहीं होते हैं। ये अक्सर महंगे प्लान्स में ही मिलते हैं।
सीमित उपलब्धता: ऐप और बंडल ऑफर आपके क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए हमेशा ऑफर की लेटेस्ट लिस्ट चेक करें।
स्लो स्पीड: ₹599 के प्लान में अक्सर 30 Mbps की स्पीड होती है, जो 1-3 लोगों के लिए ठीक है, लेकिन बड़े परिवार के लिए आपको ज्यादा तेज प्लान लेना पड़ सकता है जो महंगा आता है।
अकाउंट एक्सेस: कुछ OTTs को नॉर्मल सब्सक्रिप्शन की तरह शेयर किया जा सकता है, जबकि कुछ को प्रोवाइडर के ऐप के जरिए ही स्ट्रीम करना पड़ता है।
एक बेहतरीन डील क्यों है ये प्लान?
इन सब बातों के बावजूद गणित यही कहता है कि ये प्लान बहुत फायदेमंद है। सिर्फ नेटफ्लिक्स, अमेजन, हॉटस्टार, G5 और सोनीलिव के लिए अलग-अलग पैसे देने पर आपका हर महीने ₹1,200+ का खर्च आ सकता है। वहीं, ₹599 का Jio या Airtel बंडल आपको लगभग आधे दाम में 10 से 22 OTT ऐप्स, ब्रॉडबैंड और टीवी दे रहा है। एक सामान्य परिवार के लिए यह हर साल ₹6,000–₹10,000 तक की बचत है। इसके साथ ही एक ही बिल और परेशानी मुक्त रिन्यूअल की सुविधा मिलती है, जिससे यह साफ हो जाता है कि 2025 में भारतीय परिवारों के लिए OTT बंडल्स क्यों एक बेहतरीन ऑप्शन बन गए है।