Samsung Galaxy Book 4 Edge Price: Samsung ने भारत में अपना AI और ARM-बेस्ड Windows लैपटॉप Galaxy Book 4 Edge लॉन्च कर दिया है। यह Samsung का पहला Copilot + PC है, जिसमें Galaxy Al और Microsoft Copilot जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये AI PC Snapdragon X प्रोसेसर पर चलता है, जिसे इसकी ऑन-डिवाइस AI कैपेबिलिटीज के लिए डिजाइन किया गया है। इस लैपटॉप में 15.6-इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy Book 4 Edge के स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Book 4 Edge की भारत में कीमत 64,990 रुपये रखी गई है। कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये का कैशबैक दे रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 59,990 रुपये हो जाती है। ये AI PC सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है, और इसका कलर ऑप्शन सफायर ब्लू है। यह डिवाइस खासतौर पर उन यूजर्स को टार्गेट करता है जो पोर्टेबिलिटी और प्रेजेंटेशन दोनों चाहते हैं।