Samsung का पहला AI लैपटॉप लॉन्च, 15.6-inch डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई दमदार फिचर्स, जानें कीमत

Samsung ने भारत में अपना AI और ARM-बेस्ड Windows लैपटॉप Galaxy Book 4 Edge लॉन्च कर दिया है। यह Samsung का पहला Copilot + PC है, जिसमें Galaxy Al और Microsoft Copilot जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये AI PC Snapdragon X प्रोसेसर पर चलता है।

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 11:25 AM
Story continues below Advertisement
Samsung का पहला AI लैपटॉप लॉन्च

Samsung Galaxy Book 4 Edge Price: Samsung ने भारत में अपना AI और ARM-बेस्ड Windows लैपटॉप Galaxy Book 4 Edge लॉन्च कर दिया है। यह Samsung का पहला Copilot + PC है, जिसमें Galaxy Al और Microsoft Copilot जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये AI PC Snapdragon X प्रोसेसर पर चलता है, जिसे इसकी ऑन-डिवाइस AI कैपेबिलिटीज के लिए डिजाइन किया गया है। इस लैपटॉप में 15.6-इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy Book 4 Edge के स्पेसिफिकेशन्स

  • Samsung Galaxy Book 4 Edge में 15.6-इंच का फुल HD (1,920 x 1,080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है। ये AI PC Snapdragon X (X1-26-100) प्रोसेसर से लैस है, जिसकी बर्स्ट क्लॉक स्पीड 3.0GHz है। इसके साथ Qualcomm Adreno GPU, 8GB LPDDR5X RAM और 512GB eUFS स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 2MP का Webcam, डुअल 1.5W स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos के साथ और डुअल-अरे माइक्रोफोन दिए गए हैं।
  • इस लैपटॉप में 40 TOPS NPU दी गई है, जो AI टास्क को हैंडल करती है, कंपनी के अनुसार, Galaxy Book 4 Edge एक सर्टिफाइड Copilot+ PC है और इसमें Cocreator जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो स्केच और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को AI आर्टवर्क में बदल सकते हैं। इस PC का डायमेंशन 356.6 x 229.75 x 15.0 mm हैं और इसका वजन 1.5 किलोग्राम है। Galaxy Book 4 Edge में Windows Studio Effects भी मिलता है, जो वीडियो कॉल्स में फिल्टर, AI कॉन्टेक्ट करेक्शन, बैकग्राउंड ब्लर और वॉयस फोकस जैसे फीचर्स लाते हैं।
  • लैपटॉप में Microsoft-पावर्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं। इनमें Link to Windows, Multi Control और Second Screen शामिल हैं। साथ ही इसमें Samsung के Galaxy AI फीचर्स, जैसे Chat Assist और Live Translate भी मिलते हैं। ये Samsung Knox सिक्योरिटी के साथ आता है जो थ्रेट्स से बचाव करता है।
  • कनेक्टिविटी के की बात करें तो इसमें HDMI 2.1 पोर्ट (4K@60Hz सपोर्ट), USB 3.2, दो USB 4.0 पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi 7 शामिल हैं। Samsung का दावा है कि इसकी बैटरी 27 घंटे तक चलेगी। 61.2Wh की बैटरी के साथ 65W टाइप-सी चार्जर बॉक्स में दिया गया है।

कितनी है कीमत?


Samsung Galaxy Book 4 Edge की भारत में कीमत 64,990 रुपये रखी गई है। कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये का कैशबैक दे रही है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 59,990 रुपये हो जाती है। ये AI PC सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है, और इसका कलर ऑप्शन सफायर ब्लू है। यह डिवाइस खासतौर पर उन यूजर्स को टार्गेट करता है जो पोर्टेबिलिटी और प्रेजेंटेशन दोनों चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: 50MP कैमरा और 6,400mAh की बैटरी वाला iQOO का ये फोन मिल रहा 4000 रुपये सस्ता

Ashwani Kumar Srivastava

Ashwani Kumar Srivastava

First Published: Aug 01, 2025 11:25 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।