Credit Cards

Samsung Galaxy F17 vs F36 5G: कीमत, फीचर और लुक में कौन सा फोन है सबसे बेस्ट?

Samsung Galaxy F17 vs F36 5G: Samsung ने भारत में फेस्टिव सीजन से पहले मिड रेंज में दो स्मार्टफोन Galaxy F17 5G और Galaxy F36 5G लॉन्च किए थे। इन दोनों ही स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, 13MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Samsung Galaxy F17 vs F36 5G: कीमत, फीचर और लुक में कौन सा फोन है सबसे बेस्ट?

Samsung Galaxy F17 vs F36 5G: Samsung ने भारत में फेस्टिव सीजन से पहले मिड रेंज में दो स्मार्टफोन Galaxy F17 5G और Galaxy F36 5G लॉन्च किए थे। इन दोनों ही स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, 13MP का फ्रंट कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, फोन में दमदार प्रोसेसर और स्टोरेज भी देखने को मिलता है। अगर आप भी इन दोनों में से कोई एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको दोनों फोन के सभी फीचर्स को कंपेयर कर बताते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन सही रहेगा।

Samsung Galaxy F17 vs F36 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फीचर Samsung Galaxy F17 5G Samsung Galaxy F36 5G
प्रोसेसर Exynos 1330, 2.4GHz ऑक्टा-कोर Exynos 1380, 2.4GHz ऑक्टा-कोर
RAM 4GB 6GB + 6GB वर्चुअल RAM
स्टोरेज 128GB, एक्सपैंडेबल up to 2TB 128GB, एक्सपैंडेबल up to 2TB
डिस्प्ले 6.7-inch Super AMOLED, 1080×2340, 90Hz 6.7-inch Super AMOLED, 1080×2340, 120Hz + HDR10+
स्क्रीन प्रोटेक्शन Gorilla Glass Gorilla Glass Victus Plus
रियर कैमरा 50MP + 5MP + 2MP 50MP + 8MP + 2MP, OIS, 4K वीडियो
फ्रंट कैमरा 13MP 13MP
बैटरी 5,000mAh, 25W फास्ट चार्ज 5,000mAh, 25W फास्ट चार्ज
शुरुआती कीमत ₹14,299 ₹15,278

Samsung Galaxy F17 के स्पेसिफिकेशन्स


Samsung Galaxy F17 5G में 6.7-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 385ppi है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10+ सपोर्ट करता है। इसमें यह Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Samsung Galaxy F17 5G में इन-हाउस Exynos 1330 चिपसेट दिया है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.4GHz ऑक्टा-कोर है। Samsung का यह फोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ MicroSD कार्ड स्लॉट के जरिए इसकी स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy F17 में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy F17 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP और 2MP के सेकेंडरी कैमरा लेंस दिए गए हैं। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Galaxy F36 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy F36 5G में भी वही डिस्प्ले दिया गया है जो Galaxy F17 में मिलता है। इसका डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz क्लॉक है। यह फोन 6GB+6GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन गेमिंग के साथ-साथ मल्टीटास्किंग के लिए भी बेस्ट है। इस फोन में वही बैटरी सपोर्ट मिलता है जो Galaxy F17 में मिलता है।

Galaxy F36 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ फोन में 8MP और 2MP के सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F17 vs Galaxy F36 5G: कीमत

  • Samsung Galaxy F17 5G की शुरुआती कीमत 14,299 रुपये से शुरू होती है।
  • Samsung Galaxy F36 5G को 15,278 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: iPhone Fold: Apple लाएगा पहला फोल्डेबल iPhone, मिलेगा 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और ड्यूल 48MP कैमरा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।