Credit Cards

Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity CEO की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स Apple App Store पर फेक Comet App से रहें दूर

Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने iPhone यूजर्स को वॉर्निंग देते हुए कहा जो लोग iPhone यूज करते हैं वो Apple App Store पर लिस्टेड कॉमेट ऐप को डाउनलोड न करें। क्योंकि अभी ऐप पर लिस्टेड ऐप फेक हैं और इनका किसी भी तरह से Perplexity से कोई लेनादेना नहीं है।

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
Perplexity CEO की वॉर्निंग, iPhone यूजर्स Apple App Store पर फेक Comet App से रहें दूर

Perplexity CEO Warning for iphone User: Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने iPhone यूजर्स को वॉर्निंग देते हुए कहा जो लोग iPhone यूज करते हैं वो Apple App Store पर लिस्टेड कॉमेट ऐप को डाउनलोड न करें। क्योंकि अभी ऐप पर लिस्टेड ऐप फेक हैं और इनका किसी भी तरह से Perplexity से कोई लेनादेना नहीं है। बता दें कि कंपनी की तरफ से कुछ दिन पहले कॉमेट ब्राउजर को लॉन्च किया गया था। जिसे अभी तक iPhone यूजर्स के लिए रोल आउट नहीं किया गया है।

श्रीनिवास ने क्या कहा

श्रीनिवास ने कहा की अभी तक कॉमटे को iOS के लिए रिलीज नहीं किया गया है। इस समय Apple App Store पर जो ऐप दिख रहे हैं वो फेक हैं। उन्होंने कहा कि जब कॉमेट iOS पर लॉन्च होगी, तो इसकी जानकारी कंपनी की तरफ से दे दी जाएगी। Perplexity के CEO की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब Android यूजर्स इस ऐप को खूब डाउनलोड कर रहे हैं और iPhone यूजर्स में भी इसकी मांग बढ़ गई है। Perplexity के मुताबिक कॉमेट ब्राउजर को iPhone पर सफारी का पहला असली कंपीटिटर माना जा रहा है।


सबके लिए फ्री है कॉमेट ब्राउजर

Perplexity का AI-पावर्ड कॉमेट ब्राउजर हाल ही में लॉन्च हुआ और तुरंत ही इसे सभी यूजर्स के लिए फ्री कर दिया गया। क्रोमियम फ्रेमवर्क पर बना यह ब्राउजर गूगल क्रोम को टक्कर दे रहा है। यह पॉपुलर एक्सटेंशन और बुकमार्क्स को सपोर्ट करता है और साथ ही प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और रिसर्च को आसान बनाने के लिए कई स्मार्ट टूल्स प्रदान करता है। कॉमेट लंबे कंटेंट की समरी बनाने, वर्कफ्लो मैनेज करने और टास्क ऑटोमैट करने में भी सक्षम है। पहले इसका पेड वर्जन लॉन्च किया गया था, लेकिन अब सारे प्रीमियम फीचर्स फ्री कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Watch Online Tv Channel Free: घर बैठे फ्री में देखें दुनिया के किसी भी देश का टीवी चैनल, नहीं लगेगा कोई चार्ज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।