Get App

TCS ने BSNL के लिए 1 लाख 4G साइटों का रोलआउट पूरा किया, अब अगला फेज BSNL के फैसले पर टिका

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अधिकारियों ने सोमवार (10 नवंबर, 2025) को बताया कि TCS ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए 1,00,000 4G साइटों का रोलआउट पूरा कर लिया है। वहीं, अब 4G नेटवर्क को अगले फेज में बढ़ाने और इसके लिए जरूरी फंडिंग पर फैसला BSNL को करना है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 12, 2025 पर 2:37 PM
TCS ने BSNL के लिए 1 लाख 4G साइटों का रोलआउट पूरा किया, अब अगला फेज BSNL के फैसले पर टिका
TCS ने BSNL के लिए 1 लाख 4G साइटों का रोलआउट पूरा किया, अब अगला फेज BSNL के फैसले पर टिका

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अधिकारियों ने सोमवार (10 नवंबर, 2025) को बताया कि TCS ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए 1,00,000 4G साइटों का रोलआउट पूरा कर लिया है। वहीं, अब 4G नेटवर्क को अगले फेज में बढ़ाने और इसके लिए जरूरी फंडिंग पर फैसला BSNL को करना है। TCS के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (कोर टेक्नोलॉजीज) सौरभ मित्तल ने कहा, "TCS ने 100,000 4G साइटें स्थापित की हैं, जिनका मेन फोकस उन इलाकों पर रहा है, जहां अब तक नेटवर्क नहीं पहुंचा था। इनमें दूर-दराज, पिछड़े और अनकनेक्टेड क्षेत्रों को जोड़ने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।”

टीसीएस के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (नेटवर्क सॉल्यूशन एवं सर्विसेस) राधाकांत दास ने कहा कि परियोजना अब "ऑपरेशन ट्रांजिशन" फेज में है। उन्होंने आगे कहा कि पहला ऑर्डर समय पर डिलीवर कर दिया गया है, और ऑपरेशनल स्टेबिलाइजेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है।

इन अधिकारियों ने यहां आयोजित IEEE Future Networks World Forum-2025 के अवसर पर कहा कि, पहले फेज का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है, लेकिन फ्यूचर में इसका विस्तार BSNL के फैसलों पर डिपेंड करेगा।

दास ने कहा कि अगले ऑर्डर और बजट डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में "हम केयरर के वापस आने का इंतजार करेंगे", उन्होंने इशारा किया कि अगले फेज का काम एक अलग समझौते का हिस्सा होगा और बजट भी अलग होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें