टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के अधिकारियों ने सोमवार (10 नवंबर, 2025) को बताया कि TCS ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के लिए 1,00,000 4G साइटों का रोलआउट पूरा कर लिया है। वहीं, अब 4G नेटवर्क को अगले फेज में बढ़ाने और इसके लिए जरूरी फंडिंग पर फैसला BSNL को करना है। TCS के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (कोर टेक्नोलॉजीज) सौरभ मित्तल ने कहा, "TCS ने 100,000 4G साइटें स्थापित की हैं, जिनका मेन फोकस उन इलाकों पर रहा है, जहां अब तक नेटवर्क नहीं पहुंचा था। इनमें दूर-दराज, पिछड़े और अनकनेक्टेड क्षेत्रों को जोड़ने के लिए स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।”
