Credit Cards

Tecno लाया तीन बार फोल्ड होने वाला फोन, बड़ी स्क्रीन के साथ मिलते हैं कई दमदार फीचर्स

टेक्नो ने अपने लेटेस्ट इनोवेटिव ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन 'PHANTOM Ultimate G Fold Concept' को पेश किया है। इसमें एक बड़ी 9.94 इंच की डिस्प्ले मिलती है और जब यह फोन फोल्ड होता है, तो इसकी मोटाई सिर्फ 11.49mm होती है। इसमें हाई-परफॉरमेंस चिपसेट,के साथ 5000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
Techno ने लॉन्च किया तीन बार फोल्ड होने वाला फोन

TECNO ने अपने लेटेस्ट इनोवेटिव ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन 'PHANTOM Ultimate G Fold Concept' को पेश किया है। यह फोन अपनी अनोखी G-स्टाइल डिजाइन और डुअल स्क्रीन की खासियत के साथ आता है, जिसे तीन बार फोल्ड किया जा सकता है। इसमें एक बड़ी 9.94 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो पहले से ज्यादा टिकाऊ भी है। जब यह फोन फोल्ड होता है, तो इसकी मोटाई सिर्फ 11.49mm होती है और जब इसे पूरी तरह से खोला जाता है, तो यह सिर्फ 3.49mm पतला हो जाता है, जो इसे अब तक का सबसे पतला ट्रिपल-फोल्ड डिवाइस बनाता है।

बता दें कि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी इनोवेटिव G-शेप फोल्डिंग तकनीक है, जिसमें स्क्रीन अंदर की ओर दो बार मुड़ती है। इस तकनीक के कारण डिस्प्ले न केवल खरोंच और टूट-फूट से सुरक्षित रहता है, बल्कि फोल्डिंग सिस्टम भी बेहद स्मूद और बिना गैप के काम करता है।

क्या है डुअल-हिंज मैकेनिज्म फीचर्स?


कंपनी ने इस हैंडसेट में खास डुअल-हिंज मैकेनिज्म का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें एक छोटा वॉटरड्रॉप हिंज और एक बड़ा प्राइमरी हिंज शामिल है। जब फोन फोल्ड होता है, तो छोटा हिंज डिस्प्ले के दाहिने हिस्से को बिना गैप के अंदर की तरफ मुड़ने देता है। फिर बड़ा हिंज बचे हुए हिस्से को उसके ऊपर मोड़ता है। एक सेल्फ-लॉकिंग मैकेनिज्म यह सुनिश्चित करता है कि बंद होने पर डिवाइस पूरी तरह से गैप-फ्री और सुरक्षित रहे।

वहीं फोन में मौजूद कवर डिस्प्ले रोजमर्रा के उपयोग के लिए बेहद सुविधाजनक है और यूजर्स को एक आम स्मार्टफोन जैसा अनुभव देता है। वहीं, डुअल-कैम हिंज डिजाइन फोन को मल्टी-एंगल होवरिंग में सक्षम बनाता है, जिससे इसे आंशिक रूप से फोल्ड करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मिलती है बड़ी स्क्रीन

डिस्प्ले की बात करें तो इसकी 9.94 इंच की बड़ी स्क्रीन बेहद कम क्रीज के साथ आती है, जिससे यूजर्स को बिना किसी रुकावट के मल्टीटास्किंग, गेमिंग और वीडियो देखने जैसे कामों में बेहतरीन अनुभव मिलता है।

TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept सिर्फ अपनी डिजाइन में ही नहीं, बल्कि फीचर्स में भी फ्लैगशिप लेवल का है। इसमें हाई-परफॉरमेंस चिपसेट, ट्रिपल कैमरा सिस्टम और 5000mAh से ज्यादा की बैटरी दी गई है।

कंपनी ने 2024 में PHANTOM ULTIMATE 2 पेश किया था

2024 में टेक्नो ने अपना अल्ट्रा-थिन ट्रिपल-फोल्ड कॉन्सेप्ट फोन PHANTOM ULTIMATE 2 पेश किया था, जिसे MWC 2025 में दिखाया गया था और इसने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस नए कॉन्सेप्ट डिवाइस के साथ टेक्नो स्मार्टफोन डिजाइन की नई परिभाषा गढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Google Pixel 10 सीरीज इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।