Credit Cards

अगस्त के महीने में उमस से हैं परेशान, तो कमरे में रखें इस मोड पर AC, होगी बेहतर कुलिंग और बिजली की बचत

अगस्त के महीने में बारिश के कारण हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे उमस और चिपचिपाहट महसूस होती है। ऐसे मौसम में AC को Dry Mode पर चलाना सबसे बेहतर विकल्प है, क्योंकि यह हवा की नमी सोखकर कमरे को आरामदायक और ठंडा बनाता है। साथ ही, यह मोड बिजली की खपत भी कम करता है।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 10:12 AM
Story continues below Advertisement
अगस्त के महीने में कमरे को ठंडा रखने के लिए इस मोड पर AC रखें, बिजली की भी होगी बचत

अगस्त के महीने में जहां एक तरफ लोगों को बारिश की वजह से राहत मिलती है वहीं, दूसरी तरफ उमस भी बहुत ज्यादा झेलनी पड़ती है। समझ नहीं आता की कब मौसम ठंडा हो रहा है और कब गर्म, लेकिन हवा में नमीं बनी रहती है। इसलिए बहुत से लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन भी बना रहता है कि ऐसे मौसम में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें। कई बार ऐसे मौसम में AC चलाने के बाद भी बेहतर कूलिंग महसूस नहीं होती। जिस वजह से तापमान के उपर-नीचे होने से सेहत खराब होने का डर भी बना रहता है।

लेकिन क्या आपको पता है इन सबका कारण सिर्फ एक ही है, और वो है हवा में मौजूद नमी। इसलिए अगर आप अगस्त में AC इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले इसे सही मोड पर सेट कर दें। इससे न सिर्फ आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी बल्कि बिजली का बिल भी काफी हद तक कम होगा। आइये जानते हैं अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें।

अगस्त में AC का इस्तेमाल किस मोड पर करें?


टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगस्त के महीने में अगर आप AC का उपयोग कर रहे हैं तो इसे Dry Mode पर सेट कर दें। दरअसल, बारिश के कारण हवा में नमी काफी हद तक बढ़ जाती है, जिससे पसीना सूखता भी नहीं है और बॉडी में चिपचिपाहट अलग महसूस होती है। ऐसे में AC को Dry Mode पर ऑन करने से इसका कंप्रेसर और पंखा हवा मौजूद नमी को सोख लेता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि कमरे के अंदर उमस खत्म हो जाती है और बेहतर कूलिंग मिलती है। वहीं, Dry Mode का इस्तेमाल करने पर ये कंप्रेसर को लगातार ऑन नहीं रखता है, जिसकी वजह से बिजली की खपत भी कम होती है और ये Cool Mode के मुकाबले कम बिजली की खपत करता है।

ज्यादा टेम्परेचर पर AC किस मोड में चलाएं?

हालांकि, अगर मौसम में नमी कम हो और दिन का तापमान बहुत ज्यादा हो, तो AC को Cool Mode पर इस्तेमाल करना बेहतर होता है। इस मोड में कंप्रेसर लगातार ऑन रहता है और कमरे के तापमान को सेट किए गए लेवल तक ठंडा करता है। ऐसे में AC को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करना सबसे उपयुक्त रहता है। इससे न केवल कमरा एक लेवल तक ठंडा होगा बल्कि बिजली की खपत भी कम होगी।

यह भी पढ़ें: FASTag यूजर्स सावधान! एक क्लिक में उड़ सकता है बैलेंस, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।