Credit Cards

FASTag यूजर्स सावधान! एक क्लिक में उड़ सकता है बैलेंस, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

देशभर में हाईवे पर टोल टैक्स चुकाने का सबसे आसान और तेज तरीका अब FASTag बन चुका है। हाल ही में सरकार ने FASTag का एनुअल पास भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है। लेकिन साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए FASTag को अपने नए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 8:41 AM
Story continues below Advertisement
फास्टैग यूजर्स सावधान! धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

FASTag fraud: देशभर में हाईवे पर टोल टैक्स चुकाने का सबसे आसान और तेज तरीका अब FASTag बन चुका है। लाखों लोग रोजाना इसकी मदद से बिना रुकावट टोल प्लाजा पार करते हैं। हाल ही में सरकार ने FASTag का एनुअल पास भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त से हो चुकी है। लेकिन इस सुविधा के साथ एक बड़ी समस्या भी सामने आ रही है। साइबर अपराधियों ने FASTag को अपने नए हथियार के तौर पर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ठग फर्जी SMS, कॉल और लिंक भेजकर लोगों के वॉलेट से पैसे उड़ाने लगे हैं। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां FASTag बंद करने या KYC अपडेट कराने के नाम पर लोगों को अच्छा खासा चूना लगाया गया है।

आप भी अगर FASTag यूजर हैं तो सतर्क रहना बेहद जरूरी है। आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड न हो, इसके लिए हम आपको 5 जरूरी उपया बताने जा रहे हैं जिससे आप सतर्क रहें।

फास्टैग फ्रॉड से बचने के 5 उपाय


फेक SMS और लिंक

पिछले कुछ समय से साइबर अपराधी कई अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। कभी ये SMS तो कभी लिंक भेजकर या फिर कॉल करके लोगों को डराते हैं कि आपका FASTag बंद होने वाला है। जिस वजह से कई बार ऐस होता है कि FASTag यूजर उन ठगों के जाल में फंस जाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बैंक की ओर से ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजा जाता है। इसलिए, अगली बार जब भी आपको ऐसा मैसेज मिले तो समझ लिजिए ये एक स्कैम है और इसका जवाब न देते हुए इसे इग्नोर करने की कोशिश करें।

ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का करें यूज

साइबर अपराधी फर्जी ऐप्स या वेबसाइट के जरिए भी वाहन मालिकों को अपना शिकार बनाते हैं, इसलिए इसलिए FASTag से जुड़ा हर काम केवल बैंक और NHAI की साइट या ऑफिशियल ऐप से ही करें।

OTP, PIN या पासवर्ड न करें शेयर

अगर आपके पास FASTag से जुड़ा कोई OTP, PIN या Password आए तो उसे इग्नोर करें ना कि किसी स्कैम कॉल या अन्य लोगों के साथ शेयर करें, जिससे आपके साथ धोखाधड़ी हो सके। बैंक या कंपनी आपसे ऐसी कोई भी जानकारी कभी नहीं मांगती हैं।

QR कोड न करें स्कैन

इसके अलावा, साइबर ठग आजकल लोगों को QR कोड भी भेजकर चुना लगाने की कोशिश करते हैं। जी हां, पहले वो QR कोड भेजकर FASTag रिचार्ज करने के लिए कहते हैं, अगर आपने ऐसा किया तो आपका पैसा आपके अकाउंट से गायब हो जाता है। इसलिए किसी अनजान नंबर या व्हाट्सएप से आने वाले QR कोड को कभी भी स्कैन न करें।

बैलेंस और ट्रांजेक्शन का रखें ध्यान

एक खास बात और है वो यह है कि आपको अपने अकाउंट की एक्टिविटी पर भी लगातार नजर रखनी चाहिए। समय-समय पर FASTag Wallet का बैलेंस चेक करते रहें और उसकी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी देखें। अगर आपको यहां कोई गलत ट्रांजेक्शन दिखाई दे, तो तुरंत इसकी शिकायत कस्टमर केयर पर करें।

यह भी पढ़ें: OTT सब्सक्रिप्शन के बोझ से हैं परेशान? ये 'जुगाड़' बचाएगा आपके हजारों रुपये!

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।