Credit Cards

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम के नए फीचर्स पर भड़के यूजर्स, मेटा को सुनाई खरी-खोटी

Instagram New Feature: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो अब आपको इसमें नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। दरअसल, मेटा ने बुधवार को इंस्टाग्राम में 3 नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें रीपोस्ट, लोकेशन शेयर करने वाला मैप और एक नया ‘फ्रेंड्स’ सेक्शन शामिल है।

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
मेटा ने इंस्टाग्राम में जोड़े 3 नए फीचर

Instagram New Feature: अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं, तो अब आपको इसमें नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। दरअसल, मेटा ने बुधवार को इंस्टाग्राम में 3 नए फीचर्स जोड़े हैं जिनमें रीपोस्ट, लोकेशन शेयर करने वाला मैप और एक नया ‘फ्रेंड्स’ सेक्शन शामिल है। अब यूजर्स इस नए फीचर की मदद से किसी भी पोस्ट या रील को एक क्लिक में अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं, दोस्तों की लोकेशन देख सकते हैं और नया कंटेंट खोज सकते हैं। लेकिन इस नए फीचर्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है?

क्यों हो रही है नए फीचर्स की आलोचना?

यूजर्स सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम के नए रीपोस्टिंग फीचर की आलोचना कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, युजर्स का कहना का कहना है कि इंस्टाग्राम ने पहले स्टोरीज फीचर स्नैपचैट से लिया। इसके बाद रील्स फीचर को टिकटॉक से लिया। अब रीपोस्ट फीचर को एक्स  (पूर्व में ट्विटर) से लिया है। इंस्टाग्राम लगातार दूसरे प्लेटफॉर्म की नकल कर रहा है, जिससे मेटा अपनी खुद की क्रिएटिविटी को नहीं दिखा रहा है।


इंस्टाग्राम रीपोस्ट क्या है?

इस नए फीचर की मदद से आप किसी भी पोस्ट या रील को एक क्लिक में अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। जब आप किसी कंटेंट को रीपोस्ट करते हैं, तो वह आपकी प्रोफाइल में एक अलग रीपोस्ट टैब में दिखाई देता है और आपके फॉलोअर्स की फीड में भी दिख सकता है। इस फीचर से कोई भी इंस्टाग्राम यूजर अपने फॉलोअर को पसंदीदा कंटेंट भेज सकता है। हालांकि, इस नए फीचर से क्रिएटर्स को भी फायदा होगा। अगर कोई उनकी रील या पोस्ट को रीपोस्ट करता है, तो वह कंटेंट उन लोगों तक भी पहुंच सकता है जो उन्हें फॉलो नहीं करते।

इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट कैसे करें?

  • किसी भी पब्लिक रील या पोस्ट के नीचे दिए गए रीपोस्ट आइकन पर टैप करें।
  • आप चाहें तो एक छोटा सा कैप्शन या नोट भी इसमें जोड़ सकते हैं।
  • फिर ‘Save’ बटन पर टैप करें और बस आपका repost हो जायेगा।

इंस्टाग्राम मैप क्या है?

अब इंस्टाग्राम ने एक नया मैप फीचर शुरू किया है, जिससे आप जान सकते हैं कि आपके दोस्त या पसंदीदा क्रिएटर किस जगह से क्या पोस्ट कर रहे हैं। इस फीचर से आपको ट्रेंडिंग और दिलचस्प जगहों का पता चल सकेगा और आप नई पोस्ट आसानी से खोज पाएंगे। इससे यूजर्स और क्रिएटर्स के बीच जुड़ाव और भी बेहतर हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Raksha Bandhan Gifts: इस त्योहार पर बहन को दें ये 5 गैजेट्स, आज ही करें ऑर्डर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।