Vivo X100 Pro पर Amazon की डील
फिलहाल, Vivo X100 Pro Amazon पर 63,999 रुपये में लिस्टेड है, जो कि इसकी असल कीमत से 26,000 रुपये कम है। इसके अलावा, आपको SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 1250 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। जिससे इसका प्राइस और कम हो कर 62,749 रुपये तक हो जाएगा।
जो लोग फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन्स पसंद करते हैं, उनके लिए Amazon सेलेक्ट बैंक कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को ट्रेड-इन करके 51,650 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, ये डील सिर्फ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज Asteroid Black वेरिएंट तक सीमित है।
Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X100 Pro में 6.78-inch LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये डिवाइस MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह फोन Android 14-बेस्ड Funtouch OS 14 पर रन करता है। इसके अलावा, इसमें 5,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W FlashCharge के साथ आती है।
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Vivo ने ZEISS के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में X100 Pro में OIS के साथ 50MP Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस मिलता है जो क्रिस्टल-क्लियर जूम शॉट्स देते हैं।