Get App

Bihar Chunav: रोकने पर भी नीतीश कुमार ने महिला उम्मीदवार को पहना दी माला, तेजस्वी ने कही ये बड़ी बात

Bihar Assembly Election 2025: वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। RJD ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग ही घबराए हुए हैं, कब जाने क्या कर देंगे

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 21, 2025 पर 5:51 PM
Bihar Chunav: रोकने पर भी नीतीश कुमार ने महिला उम्मीदवार को पहना दी माला, तेजस्वी ने कही ये बड़ी बात
नीतीश कुमार ने महिला उम्मीदवार को पहना दी माला,

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो उस वक्त का है जब नीतीश कुमार अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए मंगलवार (21 अक्टूबर) को मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। यहां उन्हें एक महिला प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देना था, लेकिन इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे वे विवादों में फंस गए।

कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार मंच पर JDU की एक महिला प्रत्याशी के साथ मौजूद थे। परंपरा के अनुसार, नीतीश कुमार पुरुष प्रत्याशियों को माला पहनाते हैं, जबकि महिला उम्मीदवारों को हाथ में माला थमाई जाती है। लेकिन इस बार उन्होंने सीधे महिला प्रत्याशी के गले में माला डाल दी।

इस दौरान JDU के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने CM को इशारे में कहा कि माला हाथ में दें, लेकिन नीतीश कुमार ने उनकी बात अनसुनी कर माला पहना दी, और कहा "हाथ में कह रहा है, गज़ब आदमी हैं भाई!" यह पूरा कार्यक्रम JDU के सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव था, जिससे वीडियो तुरंत वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। RJD ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, "नीतीश कुमार से सबसे ज्यादा उनकी पार्टी के लोग ही घबराए हुए हैं, कब जाने क्या कर देंगे!  

हाथ पकड़ पकड़ कर उनको रोका जा रहा है, झिड़का जा रहा है, क्या ऐसे में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने योग्य रह गए हैं? आप खुद समझदार हैं! आप खुद विचारिए!"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें