Vivo Y400 Pro: वीवो ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो की Y-सीरीज के फोन पहले आमतौर पर लो प्राइस सेगमेंट में होते थे, लेकिन अब कंपनी इस नए डिवाइस के साथ हाई एंड सेगमेंट में कदम रख रही है। Vivo Y400 Pro में MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ तेज चार्ज होने वाली बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए आपको बताते है इस फोन की खास बातें।
Vivo Y400 Pro में क्या खास है?
इस फोन में 6.77 इंच का Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी अधिकतम Brightness 4,500 निट्स है, यानी धूप में भी आपको सब कुछ साफ दिखेगा। इसमें वेट टच सपोर्ट भी है, जिससे आप गीले हाथों से भी फोन चला सकते हैं। सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Vivo Y400 Pro को IP65 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह पानी के छींटों और धूल से सुरक्षित रहेगा। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से चलता है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। यह Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। साथ ही इसमें कुछ खास AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सुपर लिंक और नोट असिस्ट।
जबरदस्त कैमरा और दमदार बैटरी
Vivo Y400 Pro में दो रियर कैमरे हैं। मेन कैमरा 50MP का है जो सोनी IMX882 सेंसर के साथ आता है और 2MP का बोकेह लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फ्रंट और रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। बैटरी कि बात करें तो इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 20 मिनट से भी कम समय में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है।
क्या है Vivo Y400 Pro की कीमत?
Vivo Y400 Pro की भारत में शुरुआती कीमत ₹24,999 है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की है। वहीं, अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए, तो 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹26,999 में मिलेगा। इस फोन को आप 20 जून से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, और यह 26 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन तीन शानदार कलर्स फ्रीस्टाइल व्हाइट, नेबुला पर्पल और फेस्ट गोल्ड में आता है।