SIM Swap Scam: डिजिटल धोखाधड़ी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दूरसंचार विभाग (DoT) ने देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। हाल ही में SIM स्वैप स्कैम और फर्जी कॉल्स में तेजी आई है, जिसे लेकर DoT ने एक आधिकारिक अलर्ट जारी किया है।
SIM Swap Scam: डिजिटल धोखाधड़ी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दूरसंचार विभाग (DoT) ने देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। हाल ही में SIM स्वैप स्कैम और फर्जी कॉल्स में तेजी आई है, जिसे लेकर DoT ने एक आधिकारिक अलर्ट जारी किया है।
DoT का मोबाइल यूजर्स को अलर्ट
DoT ने अपनी आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुछ धोखेबाज खुद को सिम सेवा प्रतिनिधि बताकर मोबाइल यूजर्स को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। यह स्कैम है और यूजर्स को इसके झांसे में नहीं आना चाहिए।
विभाग ने साफ किया है कि DoT, TRAI या कोई भी टेलीकॉम कंपनी इस तरह के कॉल या मैसेज नहीं भेजती। यूजर्स को ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज की तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।
SIM स्वैप फ्रॉड क्या है?
SIM स्वैप धोखाधड़ी में साइबर अपराधी यूजर के मोबाइल नंबर को धोखे से अपने कब्जे में ले लेते हैं। वे किसी बहाने से यूजर से जानकारी लेकर उसकी सिम बंद करवाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं और फिर उसी नंबर पर नया सिम इशू करवा लेते हैं।
इस नंबर पर आने वाले OTP की मदद से वे बैंक अकाउंट्स, डिजिटल वॉलेट्स या सोशल मीडिया में लॉग इन कर सकते हैं और पैसे या डेटा चुरा सकते हैं।
कैसे होता है SIM स्वैप का इस्तेमाल?
एक बार नंबर पर नियंत्रण मिलते ही, अपराधी टू-फैक्टर ऑथेंकिटेशन (2FA) में आने वाले OTP को पा जाते हैं। इससे उन्हें बैंकिंग, ईमेल, सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल सेवाओं में पहुंच मिल जाती है।
बचाव के लिए DoT ने क्या कदम उठाए हैं?
दूरसंचार विभाग ने नई सिम के लिए अब बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। नई सिम एक्टिवेशन के 24 घंटे तक SMS सेवा बंद रहेगी, ताकि OTP का गलत इस्तेमाल रोका जा सके।
हालांकि, DoT का कहना है कि व्यक्तिगत सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। अगर आपको लगता है कि आपके मोबाइल सिम के साथ कुछ गलत हो रहा है, तो इस सूचना तुरंत दें।
खुद को कैसे रखें सुरक्षित?
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।