WhatsApp New Security Feature: WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड, अनजान कॉल और फाइल होंगी ब्लॉक

WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।

अपडेटेड Jan 28, 2026 पर 7:57 AM
Story continues below Advertisement
WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड

WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।

मंगलवार से शुरू हो रहा यह नया फीचर, जिसे "Strict Account Settings" कहा जाता है, WhatsApp की सेटिंग्स में एक वन-क्लिक बटन होगा, जिसे ऑन करते ही कई सेफ्टी फीचर अपने आप एक्टिव हो जाएंगे।

इनमें अनजान नंबरों से आने वाली फोटो, वीडियो और फाइल को ब्लॉक करना, लिंक प्रीव्यू (चैट में URL दर्ज करने पर दिखाई देने वाले थंबनेल) को Disable करना और अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को साइलेंट करना शामिल है। इन तीनों को निगरानी और हैकिंग के लिए संभावित तरीकों के रूप में पहचाना गया है।


एक ब्लॉग पोस्ट में, WhatsApp ने कहा कि हालांकि उसके सभी यूजर्स की बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के चलते सुरक्षित है, "हम यह भी जानते हैं कि हमारे कुछ यूजर्स- जैसे पत्रकार या सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों को दुर्लभ और जटिल साइबर हमलों से बचाव के लिए ज्यादा सुरक्षा उपायों की जरूरत हो सकती है।"

Meta प्लेटफॉर्म्स तीसरी प्रमुख टेक कंपनी है, जिसने उच्च जोखिम वाले यूजर्स के लिए सुरक्षा बढ़ाने की पेशकश की है।

2022 में, Apple ने "Lockdown Mode" लॉन्च किया, जिसे कंपनी "एक वैकल्पिक लेकिन बहुत मजबूत सुरक्षा फीचर" बताती है, जो उन "बहुत कम लोगों" के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें उन्नत डिजिटल खतरों का निशाना बनाया जा सकता है। iPhone और macOS पर उपलब्ध यह फीचर अधिकतर मैसेज अटैचमेंट और लिंक प्रीव्यू को बंद कर देती है और इसमें FaceTime कॉल और वेब ब्राउजिंग पर प्रतिबंध शामिल हैं।

पिछले साल Alphabet की Android ने भी “Advanced Protection Mode” की सुविधा शुरू की थी। यह उन यूजर्स के लिए है, जो अपनी ऑनलाइन सेफ्टी को लेकर ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

"Lockdown Mode" की तरह, Alphabet का यह ज्यादा सुरक्षित विकल्प बेहतर सुरक्षा के लिए कुछ फीचर्स को कम करता है। इसमें यूजर्स को अपने Google Play Store के बाहर से आने वाले संभावित रूप से खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड करने से रोकना शामिल है।

नागरिक समाज के लोगों को हैकिंग से बचाने में मदद करने वाले एक शोधकर्ता ने कहा कि WhatsApp की घोषणा "एक बहुत ही अच्छा कदम" है।

टोरंटो यूनिवर्सिटी से जुड़े शोध समूह, द सिटिजन लैब में काम करने वाले जॉन स्कॉट-रेलटन ने कहा कि यह फीचर असहमति रखने वालों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की रक्षा करने में मदद करेगी और साथ ही अन्य तकनीकी कंपनियों को भी अपने स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी इसी तरह के कदम उठाएंगी।"

यह भी पढ़ें: इस प्लेटफॉर्म पर iPhone 16 Plus मिल रहा सस्ता, पा सकते हैं ₹18,000 से ज्यादा का डिस्काउंट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।