Realme 15T 5G vs OnePlus Nord CE 5: भारतीय मार्केट में ज्यादातर मिड-रेंज के स्मार्टफोन की मांग ज्यादा रहती है। इसी को दखते हुए Realme ने अपना नया फोन Realme 15T 5G लॉन्च किया है। यह फोन सीधे तौर पर OnePlus Nord CE 5 को चुनौती देता है। दोनों ही फोन्स की कीमतें 20 से 25 हजार रुपये के बीच हैं। दोनों ही फोन्स को IP रेटिंग की सुविधा दी गई है। Realme 15T 5G में दमदार डिस्पले, बड़ी बैटरी और हाई-रेजॉल्यूशन फ्रंट कैमरा मिलता है, जबकि OnePlus अपने स्मूद OxygerOS और कैमरा वर्सेटिलिटी पर भरोसा जताता है। अब आइए जानते हैं कि दोनों डिवाइस में क्या अंतर है और कौन दमदार है?
Realme 15T 5G में 6.57-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसको IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। इसमें 2160Hz PWM डिमिंग भी है जो लंबे इस्तेमाल के दौरान आंखों की थकान कम करता है। वहीं, OnePlus Nord CE 5 में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका ब्राइटनेस Realme 15T के मुकाबले कम है और इसमें IP रेटिंग की सुविधा नहीं मिलती। यानी Realme का फोन इस मामले में आगे हैं।
Realme 15T 5G vs OnePlus Nord CE 5: बैटरी बैकअप
Realme 15T में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन एक बार चार्ज करने पर बड़े आराम से दो दिन तक चल सकता है। इसके मुकाबले OnePlus Nord CE 5 में 7100mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन एक समान परफॉर्मेंस देते हैं।
Realme 15T 5G vs OnePlus Nord CE 5: प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो Realme 15T में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बना है। यह फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। वहीं, OnePlus Nord CE 5 Mediatek Dimensity 8350 Apex चिपसेट के साथ आता है। Realme का Dimensity 6400 बैटरी एफिशियंसी में थोड़ा बेहतर माना जा रहा है।
Realme 15T 5G vs OnePlus Nord CE 5: सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Realme 15T Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है, जिसमें कंपनी ने 3 साल के Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। दूसरी तरफ, OnePlus Nord CE 5 OxygenOS 15 के साथ आता है और OnePlus आम तौर पर लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने के लिए जाना जाता है।
Realme 15T 5G vs OnePlus Nord CE 5: कैमरा सेटअप
Realme 15T में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, OnePlus Nord CE 5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। यानी कैमरा के मामले में OnePlus आगे है।
Realme 15T 5G vs OnePlus Nord CE 5: कीमत
कीमत की बात करें तो Realme 15T की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गई है, जबकि लॉन्च ऑफर के साथ यह 18,999 रुपये तक मिल सकता है। वहीं, OnePlus Nord CE 5 की शुरुआती कीमत करीब 23,000 रुपये है। यानी कीमत के मामले में Realme 15T ज्यादा किफायती है।