Credit Cards

क्या Instagram पर 10,000 व्यूज से शुरू होगी कमाई? जानें पूरी प्रक्रिया

आज के डिजिटल युग में Instagram महज एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतर कमाई का जरिया बन चुका है। खासकर जब से Instagram Reels का फीचर आया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वजह से लाखों क्रिएटर्स को अच्छा खासा पैसा भी मिलने लगा है

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
क्या Instagram पर 10,000 व्यूज से शुरू होगी कमाई

Instagram Reels: आज के डिजिटल युग में Instagram महज एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतर कमाई का जरिया बन चुका है। खासकर जब से Instagram Reels का फीचर आया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वजह से लाखों क्रिएटर्स को न सिर्फ पहचान मिली है बल्कि अच्छा खासा पैसा भी मिलने लगा है। हालांकि नए क्रिएटर्स के मन में अक्सर एक सवाल रहता है कि क्या 10 हजार व्यूज पर भी Instagram पैसे देता है? अगर हां, तो कितने? और असली इनकम कब शुरू होती है?

क्या 10 हजार व्यूज पर मिलते हैं पैसे?

इंस्टाग्राम रील्स पर 10,000 व्यूज आने पर सीधे पैसे नहीं मिलते हैं। इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए, आपको ब्रांडों के साथ साझेदारी करनी होगी या एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करना होगा। हालांकि, इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए Engagement (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर), फॉलोअर्स और कंटेंट की क्वालिटी भी मायने रखती है।


एक उदाहरण से समझते हैं, यदि आपके पास 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और आपकी रील्स engaging हैं, तो ब्रांड आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेस को बढ़ावा देने के लिए भुगतान कर सकते हैं।

कब शुरू होती है इंस्टाग्राम पर कमाई ?

पहला, Instagram पर कमाई तब शुरू होती है जब आपके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी हो। आमतौर पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर ब्रांड्स आपसे खुद संपर्क करने लगते हैं।

दूसरा, आपके अकाउंट पर लगातार Engagement (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर) आ रही हो यानी लोग आपकी रील्स पर रिएक्ट कर रहे हों, उसे शेयर कर रहे हों और सेव कर रहे हों।

Instagram Bonus Program या Reels Play Program का हिस्सा कैसे बनें ?

इंस्टाग्राम रील्स प्ले बोनस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए, आपको इंस्टाग्राम की तरफ से इनविटेशन मिलना जरूरी है। यह प्रोग्राम अभी कुछ चुनिंदा देशों और क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है। इनविटेशन मिलने के बाद, आपको 30 दिनों के अंदर प्रोग्राम में शामिल होना होगा और फिर 30 दिनों के अंदर, आपको कुछ लक्ष्य पूरे करने होंगे, जैसे कि रील्स पर कुछ निश्चित व्यूज प्राप्त करना, ताकि आप बोनस प्राप्त कर सकें।

कंपनियां कैसे संपर्क करती हैं ?

अगर आपका कंटेंट यूनिक और एंगेजिंग है तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के प्रमोशन के लिए आपसे खुद संपर्क करेंगी। और इसके लिए आपको पैसे भी देंगी। बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक रील पर 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की डील हो सकती है।

10 हजार व्यूज का क्या मतलब है?

Instagram पर 10 हजार व्यूज का मतलब है कि किसी वीडियो या कंटेंट को 10,000 बार देखा गया है। यह एक संख्या है जो किसी वीडियो या कंटेंट की लोकप्रियता को दर्शाती है। अधिक व्यूज का मतलब है कि अधिक लोग इसे देख रहे हैं। अगर आप लगातार रील्स बनाते रहते हैं और व्यूज बढ़ते हैं तो आपके लिए Monetization के दरवाजे खुल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Android केबल से iPhone चार्ज करना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।