Instagram vs YouTube: यूट्यूब की बढ़ेगी मुश्किल! इंस्टाग्राम ने दिया लंबे वीडियो वाला फीचर लाने के संकेत

Instagram vs YouTube: इंस्टाग्राम ने लंबे वीडियो डालने की सुविधा देने के संकेत दिए हैं। इससे YouTube की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर इंस्टाग्राम यह फीचर तो यूट्यूब और क्रिएटर्स पर क्या असर होगा, जानिए।

अपडेटेड Dec 23, 2025 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
Instagram पहले भी लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की कोशिश कर चुका है।

Instagram vs YouTube: मेटा का लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram आने वाले समय में लॉन्ग-फॉर्म वीडियो पर काम कर सकता है। यह संकेत Instagram के हेड Adam Mosseri ने खुद दिए हैं। हाल ही में Instagram को Amazon Fire TV पर अपने TV ऐप को टेस्ट करते हुए देखा गया, जहां फिलहाल Reels को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है।

हालांकि, अभी Instagram के पास ऐसा लंबा कंटेंट नहीं है, जो टीवी जैसी बड़ी स्क्रीन के लिए पूरी तरह फिट बैठे। इस मामले में YouTube पहले से काफी आगे है। इसी कमी को देखते हुए Instagram अब प्रीमियम या लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट पर प्रयोग कर सकता है।

शॉर्ट वीडियो फोकस, लेकिन बदल सकती है सोच


न्यूज प्लेटफॉर्म Semafor से बातचीत में Adam Mosseri ने साफ कहा कि फिलहाल Instagram का पूरा फोकस शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट पर है। कंपनी ने जानबूझकर YouTube जैसे लंबे वीडियो वाले बाजार से दूरी बनाए रखी है।

लेकिन Mosseri ने यह भी माना कि भविष्य में यह फैसला बदला जा सकता है। उन्होंने कहा, 'हो सकता है कि हमें प्रीमियम कंटेंट की जरूरत पड़े। यह भी हो सकता है कि हमें लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की ओर जाना पड़े। लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो यह हमारे लिए बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि यह वही बाजार है, जिसमें हमने अब तक कदम न रखने का फैसला किया था।'

सब्सक्रिप्शन मॉडल से बढ़ सकती है कमाई

इस बातचीत में सब्सक्रिप्शन आधारित मॉडल का भी जिक्र हुआ। Instagram पहले से ही क्रिएटर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन के जरिए एक्सक्लूसिव और प्रीमियम कंटेंट देने की सुविधा देता है।

अगर लॉन्ग-फॉर्म वीडियो को सब्सक्रिप्शन या प्रीमियम मॉडल से जोड़ा जाता है, तो इससे Instagram और क्रिएटर्स दोनों के लिए नए रेवेन्यू के रास्ते खुल सकते हैं।

IGTV के जरिए कोशिश कर चुका है इंस्टाग्राम

Instagram पहले भी लॉन्ग-फॉर्म वीडियो की कोशिश कर चुका है। साल 2018 में IGTV लॉन्च किया गया था, लेकिन 2022 में इसे बंद कर दिया गया। वजह थी Reels की जबरदस्त लोकप्रियता। यूजर्स तेजी से शॉर्ट वीडियो की ओर शिफ्ट हो गए और IGTV पीछे छूट गया।

अब जब Instagram स्मार्टफोन से आगे बढ़कर टीवी जैसे नए प्लेटफॉर्म्स को एक्सप्लोर कर रहा है, तो कंपनी को लग रहा है कि लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट के लिए हालात दोबारा बन सकते हैं।

प्रयोग और तेजी से सीखने की रणनीति

Adam Mosseri ने साफ कहा कि Instagram प्रयोग करने से पीछे नहीं हटेगा। उनके मुताबिक, 'हम बहुत कुछ सीखेंगे। कई चीजें गलत भी होंगी, लेकिन हम तेजी से सुधार करेंगे।'

इसका मतलब साफ है कि अगर लॉन्ग-फॉर्म वीडियो आते हैं, तो वे पहले एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू हो सकते हैं।

YouTube कितना बड़ा है, और मुकाबला कितना कठिन

अगर तुलना करें, तो YouTube इस वक्त बेहद मजबूत स्थिति में है। गूगल के YouTube के पास दुनिया भर में करीब 2.5 अरब से ज्यादा मंथली लॉग-इन यूजर्स हैं। वहीं, प्लेटफॉर्म पर 5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव कंटेंट क्रिएटर्स माने जाते हैं, जो हर तरह का लॉन्ग-फॉर्म, शॉर्ट्स और लाइव कंटेंट बनाते हैं।

YouTube न सिर्फ लंबे वीडियो का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है, बल्कि क्रिएटर इकॉनमी, विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन के मामले में भी काफी आगे है। यूट्यूब लाइव कंटेट पर फोकस बढ़ाने जा रहा है। इसमें स्पोर्ट्स, कॉमेडी, फिल्म से लेकर अवॉर्ड शोज तक शामिल होंगे।

Instagram लॉन्ग-फॉर्म लाया तो क्या बदलेगा?

अगर Instagram वाकई लॉन्ग-फॉर्म वीडियो लेकर आता है, तो इसका सीधा असर क्रिएटर्स पर पड़ेगा। कई क्रिएटर्स अभी सिर्फ YouTube पर लंबे वीडियो बनाते हैं, उन्हें Instagram पर भी नया विकल्प मिल सकता है। इससे कंटेंट का डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ेगा, लेकिन साथ ही क्रिएटर्स पर मल्टी-प्लेटफॉर्म एक्टिव रहने का दबाव भी बढ़ेगा।

YouTube के लिए यह सीधा खतरा नहीं होगा। लेकिन, क्रिएटर का समय, ध्यान और कंटेंट जरूर बंट सकता है। वहीं Instagram के लिए यह मौका होगा कि वह सिर्फ शॉर्ट वीडियो ऐप नहीं, बल्कि फुल वीडियो इकोसिस्टम बनने की ओर कदम बढ़ाए।

YouTube पर लाइव कंटेंट के साथ फिल्में भी होंगी रिलीज, इंडिया एमडी गुंजन सोनी ने बताया पूरा प्लान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।