Best Winter Destinations: सर्दियों के मौसम में घूमने का अलग ही मजा होता है। इस मौसम में भारत अपनी खूबसूरती के अलग-अलग तरह की दिखाई देती है। सर्दियों के समय कहीं बर्फ से ढके पहाड़ रोमांच बढ़ाते हैं, तो कहीं गर्म कॉफी के साथ बातें दिल को सुकून देती हैं। अगर आर इस सर्दियों में दोस्तों के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहें लेकर आए हैं, जहां जाकर आपको काफी सुकून मिलेगा। यहां आपके ठंडी हवाओं में एक-दूसरे के साथ बिताए पल हमेशा याद रहते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
चोपता तुंगनाथ (उत्तराखंड)
उत्तराखंड का चोपता तुंगनाथ उन दोस्तों के लिए बेहतरीन जगह है, जिन्हें शॉपिंग के बजाय ट्रेकिंग और नेचर पसंद है। बर्फ से ढके रास्ते, ऊंची चोटियां और शांत वातावरण दोस्तों के बीच असली कनेक्शन बनाने का मौका देते हैं। तुंगनाथ की ट्रेक थोड़ी चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन जब सब मिलकर शिखर पर पहुंचते हैं तो वह पल बेहद खास बन जाता है। ये जगह शहर की भागदौड़ से दूर है, फिर भी छोटी सर्दियों की छुट्टी के लिए बिल्कुल सही है।
बीर बिलिंग (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश का बीर बिलिंग उन दोस्तों के लिए परफेक्ट जगह है जो एडवेंचर और रिलैक्स दोनों का मजा लेना चाहते हैं। यहां पर आप दोस्तों के सात पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। यहां के सुंदर कैफे, स्वादिष्ट तिब्बती खाना और छोटी-छोटी क्राफ्ट की दुकानें माहौल को और खुशनुमा बना देती हैं। बीर बिलिंग में सुकून और एडवेंचर का ऐसा शानदार मेल मिलता है जो हर ट्रिप को यादगार बना देता है।
माउंट आबू राजस्थान की एक खूबसूरत और ठंडी जगह है, जहां सर्दियों में मौसम बहुत सुखद रहता है। यहां नक्की झील के किनारे घूमना, पहाड़ियों से सूरज ढलते देखना और मंदिरों में शांति का एक्सपीरिएंस करना बहुत अच्छा लगता है। दोस्तों के साथ स्थानीय स्ट्रीट फूड का मजा लेते हुए यहां की शामें ठंडी हवा के साथ और भी यादगार बन जाती हैं। यह जगह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो सर्दियों में आराम और सुकून के साथ छुट्टी बिताना चाहते हैं।
जीरो वैली (अरुणाचल प्रदेश)
अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली उन दोस्तों के लिए परफेक्ट जगह है जिन्हें नेचर, म्यूजिक और बोनफायर वाली सर्द रातें पसंद हैं। यहां के चीड़ के पेड़ों से घिरे जंगल, लोकल चावल की बीयर और शांत माहौल दिल को सुकून देते हैं। दिन में आप अपने दोस्तों के साथ आदिवासी गांवों की सैर कर सकते हैं। जीरो वैली की खासियत यह है कि यहां कोई भागदौड़ नहीं, बस सुकून और बातें हैं।
चिकमंगलूर कर्नाटक की एक शांत और खूबसूरत जगह है, जो सर्दियों में घूमने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां की कॉफी बागानों में टहलना और हल्की ट्रेकिंग करते हुए ताजी हवा का आनंद लेना बहुत सुकूनभरा लगता है। सुबह की गरम कॉफी के साथ बातें करना और रात में बोनफायर के पास बैठकर म्युजिक सुनना यहां का खास एक्सपीरिएंस है। ये जगह उन दोस्तों के लिए बढ़िया है, जो भागदौड़ से दूर आराम और शांति के साथ वक्त बिताना चाहते हैं।