दिल्ली की हवा इस समय काफी खराब हो गई है। सर्दियां शुरू होते ही दिल्ली घने स्मॉग से घिर जाती है और राजधानी की हवा बेहद खराब हो जाती है। इस समय राजधानी का एअर क्वालिटी इंडेक्स 170 से ऊपर पहुंच चुका है। अगर आप कुछ समय के लिए दिल्ली से दूर साफ हवा में सांस लेने के लिए बेहतर जगहों की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां की एअर क्वालिटी आज भी काफी कम है। यहां पर आपको ताजी हवा, नीला आसमान और सुकून भरा माहौल लोगों को राहत देता है। जानें इन शहरों के बारे में
भारत के ये पांच शहर ऐसे हैं, जहां एअर क्वालिटी इंडेक्स बहुत अच्छी है और AQI 50 से नीचे है। यह जगहें उन लोगों के लिए एकदम सही हैं जो प्रदूषण से दूर साफ और शांत माहौल में रहना चाहते हैं।
हिमालय की गोद में बसा सिक्किम अपनी बर्फ़ से ढकी चोटियों जितना ही स्वच्छ और सुंदर है। यहां का एअर क्वालिटी इंडेक्स मात्र 24 है। यहां आप गंगटोक के शांत मठों की सैर कर सकते हैं, त्सोमगो झील की शांति का आनंद ले सकते हैं और रोडोडेंड्रोन घाटी में ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं। साफ पहाड़ी हवा और पर्यावरण के प्रति जागरूक पर्यटन के कारण सिक्किम भारत के सबसे हरे-भरे और ताजगी भरे इलाकों में गिना जाता है।
मेघालय की राजधानी शिलांग का AQI सिर्फ 17 है। मेघालय की हवा बेहद साफ और फ्रेश है, जिसमें देवदार की खुशबू घुली होती है। आप वार्ड्स लेक के किनारे टहल सकते हैं, जहां विलो के पेड़ झील के पानी को छूते हैं, या फिर लाइतुमखराह के किसी कैफे में स्थानीय कॉफी का स्वाद ले सकते हैं।
हिमालय की ठंडी हवाओं और चाय की महक से घिरा दार्जिलिंग का AQI 42 से भी कम है। ये जगह आपको एकदम सुकून देने वाली जगह है। यहां ऐतिहासिक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की सवारी करें, धुंध से ढके चाय बागानों में टहलें और ग्लेनरीज में गरम कॉफी का आनंद लें। टाइगर हिल से कंचनजंगा की सुनहरी रोशनी का नजारा देखते हुए ताजा हवा में सांस लेना यहां का सबसे खास एक्सपीरिएंस है।
नागालैंड की पन्ना जैसी हरी-भरी पहाड़ियां और ठंडी, ताजा हवा इसे बेहद सुकूनभरा बनाती हैं। नागालैंड का एअर क्वालिटी इंडेक्स 36 है। कोहिमा के रंगीन बाजारों में घूमना अपने आप में एक एक्सपीरिएंस है, वहीं हॉर्नबिल फेस्टिवल के दौरान यहां की समृद्ध नागा संस्कृति को करीब से देखा जा सकता है। धुंध से ढकी पहाड़ियों के बीच घुमावदार रास्तों पर ड्राइव करते हुए हर सांस में ताजगी और शांति का एहसास होता है।
त्रिपुरा की हरियाली से घिरी पहाड़ियां और शांत झीलें शहर के प्रदूषण से दूर सुकून पाने की बेहतरीन जगह हैं। यहां का एअर क्वालिटी इंडेक्स 42 है। यहां आप उज्जयंता पैलेस की खूबसूरती देख सकते हैं, रुद्रसागर झील में नाव की सवारी कर सकते हैं। कैलाशहर के पास फैले चाय बागानों में टहल सकते हैं। यहां की धीमी रफ्तार वाली जिंदगी और साफ हवा त्रिपुरा को वेलनेस और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शांत और खूबसूरत ठिकाना बनाती है।