अगर आप जंगल सफारी को अलग तरीके से अनुभव करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश के इस जंगल सफारी मे एक बार जरूर जाना चाहिए। यहां आप बिना जीप में धूल उड़ाए और बिना खराब रास्तों की मुश्किल के बिना आराम से ट्रेन में बैठकर जंगल की सैर कर सकते हैं। इस ट्रेन के सफर करते समय आपको खिड़की के बाहर आपको घना हरा जंगल दिखाई देगा। वहीं आस पास ऊंचे साल के पेड़ों के बीच से नरम धूप आ रही है और पूरा माहौल शांत और प्राकृतिक है। ऐसा एक्सपीरिएंस आपको 'विस्टाडोम ट्रेन सफारी' में देखने को मिलता है।
ये एक इको-टूरिज्म सफर है, जिसमें आप उत्तर प्रदेश के तराई इलाके के जंगली इलाकों से होकर ले जाती है। इस ट्रेन में बैठकर आप प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बुक करें यहां के लिए टिकट
ये खास ट्रेन बिछिया (कतरनियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी के पास) से मैलानी (दुधवा नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार) तक जाती है और लगभग 107 किलोमीटर लंबे शांत और खूबसूरत जंगलों के बीच से होकर निकलती है। यह यात्रा उन लोगों के लिए बहुत खास है जो प्रकृति और जंगली जीवन से प्यार करते हैं। ये ट्रेन बिछिया से मैलानी तक मीटर-गेज ट्रैक पर चलती है और दुधवा टाइगर रिजर्व के बीच से गुजरती है। विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन हर शनिवार और रविवार चलती है, इसलिए ये वीकेंड पर घुमने के लिए एक बढ़िया और छोटा ट्रिप बन जाती है।
करीब 4.5 घंटे की यह यात्रा भारत के सबसे समृद्ध जंगलों और वाइल्डलाइफ इलाकों से होकर निकलती है, जिसमें कतरनियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, दुधवा नेशनल पार्क और किशनपुर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी शामिल हैं। अक्टूबर से दिसंबर इस सफर के लिए सबसे बढ़िया समय है। इस दौरान जंगल हरा-भरा होता है और जानवरों व पक्षियों को देखने का मौका भी ज्यादा मिलता है।
क्या-क्या देखने को मिलेगा
विस्टाडोम कोच इस सफर को और भी खास बना देता है। इसमें बड़ी ट्रांसपेरेंट खिड़कियां और कांच की छत होती है, जिससे आप जंगल को बहुत करीब से देख सकते हैं। ये ट्रेन उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जिन्हें प्रकृति, फोटो लेना और शांत सफर पसंद है। इसमें बैठकर आप आराम से जंगल के सुंदर नजारे देखते हुए यात्रा का आनंद ले सकते हैं। इस सफर में आप धूल भरी सड़कों पर नहीं, बल्कि खूबसूरत नजारों के बीच से गुजरते हैं। यहां आपको ऊंचे पेड़, पानी वाले इलाके, हरे मैदान और खेत दिखाई देंगे। रास्ते में आपको पक्षी, हिरण और कई जंगली जानवर दिखाई दे सकते हैं, और कभी-कभी दूर से बाघ की आवाज भी सुनाई देती है।
इस ट्रेन की टिकट बुक करना बहुत आसान है और आप इसे IRCTC की वेबसाइट या ऐप से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
स्टेप 1: IRCTC वेबसाइट (irctc.co.in) पर जाएं या ऐप खोलें।
स्टेप 2: बोर्डिंग और डेस्टिनेशन में बिछिया या मैलानी स्टेशन का नाम डालें।
स्टेप 3: उपलब्ध ऑप्शन में से जंगल सफारी रूट पर विस्टाडोम कोच चुनें।
स्टेप 4: यात्री जानकारी भरें और पेमेंट करके टिकट कन्फर्म करें।
स्टेप 5: यात्रा के लिए ई-टिकट डाउनलोड कर लें या उसका प्रिंट साथ रखें।