त्योहारी सीजन के साथ इस बार ट्रैवलर्स के लिए एक और बड़ी राहत की खबर आई है। सरकार ने होटल रूम्स और रेस्तरां पर लगने वाली GST दरों में अहम बदलाव किए हैं। अब 22 सितंबर, 2025 से देशभर में होटल में ठहरने और बाहर खाने-पीने के शौकीनों को अपनी जेब हल्की नहीं करनी होगी, क्योंकि नए टैक्स रेट्स के बाद पैकेज पर सीधी राहत मिलने वाली है।
होटल रूम्स पर टैक्स कम, पैकेज हुए सस्ते
अब 7500 रुपये तक प्रति रात वाले होटल रूम्स पर सिर्फ 5% GST लिया जाएगा, जबकि पहले इसी पर 12% टैक्स लगता था। मसलन, अगर कोई 4000 रुपये प्रतिदिन का कमरा बुक करता था तो पहले उसे करीब 4480 रुपये देने होते थे, जिसमें टैक्स शामिल था। मगर नई व्यवस्था के बाद इसी कमरे के लिए लगभग 4200 रुपये चुकाने होंगे। 1000 रुपये से कम रेट वाले कमरों पर तो GST पूरी तरह हटा दी गई है। मतलब, बजट ट्रैवलर्स के लिए घूमना काफी सस्ता होने जा रहा है।
अब होटल या रेस्तरां में खाने-पीने का खर्च भी कम होगा। पहले यहां 12% से 18% तक GST अलग से जोड़ दी जाती थी। अब यह महज 5% हो गई है। उदाहरण के लिए, यदि पहले भोजन पर 5000 रुपये खर्च होते थे, तो टैक्स मिलाकर बिल 5900 तक पहुंच जाता था। नए रेट के हिसाब से बिल अब 5250 रुपये ही बनेगा। इस बदलाव से होटल में रुकने के साथ खाने पर भी 7 से 20% तक की सीधी बचत मिलेगी।
ट्रैवल कंपनियों में बुकिंग का उछाल
इन रेट्स में कटौती की घोषणा के बाद ट्रैवल एजेंट्स के पास बुकिंग से जुड़ी खूब कॉल्स आ रही हैं। लोग पूछ रहे हैं कि नई GST कब से लागू होगी और उनके पैकेज में असर कब से पड़ेगा। कई टूरिस्ट अब अपनी ट्रिप की बुकिंग 22 सितंबर के बाद करने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि कम रेट्स का ज्यादा फायदा उठाया जा सके। ट्रैवल इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि होटल और खाने के सस्ते होने पर पैकेज 7-20% तक सस्ते हो सकते हैं। इसका सीधा असर अक्टूबर के लॉन्ग वीकेंड और फेस्टिव सीजन की बुकिंग में दिखना तय है।
कहां-कहां घूमने की कर सकते हैं प्लानिंग
इस मौके पर विदेशी पर्यटन के शौकीन श्रीलंका, थाईलैंड, बाली, वियतनाम जैसे देशों की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं देश में घूमने की चाहत रखने वाले हिमाचल में सुरक्षित डेस्टिनेशन देख रहे हैं। फिलहाल मनाली जैसी जगहों की बुकिंग कम हो रही है, जबकि चैल, उत्तराखंड में पंगोट, बिनसर, रानीखेत, नैनीताल, मुक्तेश्वर, कौसानी, जिम कॉर्बेट, अल्मोड़ा जैसे स्थलों की बुकिंग में इजाफा हुआ है। राजस्थान के अलवर, रणथंभौर, पुष्कर, उदयपुर और जयपुर भी टूरिस्ट्स की लिस्ट में शामिल हैं।
मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा फायदा
यात्रा विशेषज्ञों का मानना है कि GST में कटौती का सीधा लाभ मिडिल क्लास को होगा। अब 3-4 स्टार होटल्स में ठहरना हजारों रुपये सस्ता होगा। कई ट्रैवलर्स ने अपने पैकेज पहले ही फाइनल कर लिए थे, लेकिन पेमेंट रोक रखी थी, ताकि 22 सितंबर के बाद बुकिंग कर सस्ते रेट्स का फायदा मिल सके। ट्रैवल कंपनियों का कहना है कि इन बदलावों के चलते लॉन्ग वीकेंड्स और फेस्टिव सीजन में बुकिंग और यात्रियों की संख्या में अच्छा-खासा उछाल देखने को मिलेगा।