Floating Restaurant: UP के इस शहर में अब पानी के ऊपर लजीज खाने से लेकर मिलेगी कई सुविधाएं, फ्लोटिंग रेस्तरां बना शहर का नया फेवरेट स्पॉट

Floating Restaurant: यूपी के गोरखपुर में शुरू हुए फ्लोटिंग रेस्तरां में अब लोग पानी के बीच बैठकर स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजनों और शानदार नजारों का मजा ले सकते हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं और तीन मंजिल वाली इस जगह पर एक साथ 100 से ज्यादा लोग खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 3:29 PM
Story continues below Advertisement

गर्मी हो या हल्की ठंड अब गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लहरों पर तैरते हुए, दिलचस्प नजारे देखते-देखते स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया जा सकता है। दरअसल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देश का अनोखा ‘फ्लोटिंग रेस्तरां’ खुला है जिससे यहां के लोगों के लिए एक नया टूरिस्ट और फूड डेस्टिनेशन तैयार हो गया है। यह रेस्तरां पानी के ऊपर बना है, जहां बैठकर खाने का अपना एक अलग ही सुकून है। यह नया फ्लोटिंग रेस्तरां न सिर्फ खाने के शौकिनों के लिए, बल्कि फैमिली आउटिंग और दोस्तों संग घूमने के लिए भी शानदार ऑप्शन है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था और इसके बाद से यह जगह काफी चर्चा में है।

पानी के ऊपर तैरता अनोखा रेस्तरां 

भारत और विदेशों में फ्लोटिंग रेस्तरां का चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन यूपी के लोग अब खुद अपने शहर में इसका मजा ले सकते हैं। गोरखपुर के रामगढ़ ताल में खुले फ्लोट नामक इस रेस्तरां में हर तरफ पानी की लहरें और उनकी ठंडी खनक है, जो साधारण डाइनिंग को भी खास बना देती है। ये रेस्तरां न केवल खाने का, बल्कि सुकून और मनोरंजन का भी हब बन चुका है।

शानदार सुविधाएं और आधुनिकता


करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लोटिंग रेस्तरां की लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 33 फीट है, जिसमें 120 से अधिक मेहमान एकसाथ बैठ सकते हैं। रेस्तरां फुल एअर कंडीशंड है, जिससे भीषण गर्मी में भी यहां आकर सुकून से बैठना और खाना मुमकिन है। आसपास की ठंडी हवा और पानी की हलचल पूरे अनुभव को और खास बनाती है।

तीन मंजिल, अलग-अलग मजा

इस रेस्तरां की सबसे बड़ी खासियत है इसकी तीन मंजिलें। पहली मंजिल पर फूड कोर्ट है, जहां बैठकर लजीज व्यंजन ट्राई किए जा सकते हैं। दूसरी मंजिल पर म्यूजिक और लग्जरी बार का इंतजाम है, जिसमें लाइव म्यूजिक के साथ दोस्तों संग जश्न मनाने का अलग ही मजा है। ऊपर-नीचे जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी दी गई है, जिससे हर उम्र के लोग आराम से घूम सकते हैं।

खाने में ढेरों विकल्प

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि वेजिटेरियन खाने के ज्यादा विकल्प नहीं मिलते, लेकिन यहां शाकाहारी खाने के ढेर सारे ऑप्शन हैं। चाहे फास्ट फूड हो या चायनीज, ब्रेकफास्ट हो या लंच–डिनर, हर स्वाद के मुताबिक खाना यहां मौजूद है। शाकाहारी खाने का प्रेमी भी संतुष्ट होकर जाएगा।

सुरक्षा का भी खास ध्यान

पानी के ऊपर बने इस रेस्तरां में सुरक्षा के लिए दो बचाव नौकाएं और दस मोटर नावें हमेशा तैयार रहती हैं। इससे मेहमानों को पूरी सुरक्षा और भरोसा मिलता है कि वे परिवार के साथ यहां निश्चिंत होकर मस्ती और स्वाद का आनंद ले सकते हैं।

इसके साथ ही यूपी के एख और जगह ऐसा ही एक फ्लोटिंग रेस्तरां जो प्रयागराज में है, जिसे 2023 में यमुना नदी पर शुरू किया गया था। यह करीब चालीस लोगों की क्षमता वाला है, लेकिन गोरखपुर का रेस्तरां सुविधाओं के मामले में उससे काफी बड़ा और आधुनिक है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 09, 2025 3:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।