Philippines Tourism: हम जब भी घूमने के बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि कहां जाएं? मन में सबसे पहले यही ख्याल आता है.. ऐसी जगह जहां झरने, नदी समुद्र का किनारा, पहाड़, कल्चर, बार, कसीनो, सिटीलाइफ और शॉपिंग के सभी ऑप्शन एक ही जगह मिल जाएं। साथ ही वीजा के लिए भी सोचना न पड़े। बस बैग पैक करो और निकल जाओ। अब अगर आप इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, वियतनाम घूम चुके हैं, तो साउथ एशियन कंट्री का एक हीरा आप भूल रहे हैं.. फिलीपींस, मनीला।
एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट
अभी तक दिल्ली से फिलीपींस मनीला जाने के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी। पहले भारत से मनीला जाने के लिए सिंगापुर, बैंकॉक या कुआलालंपुर होकर जाना पड़ता था, जिससे मनीला पहुचंने में पूरा एक दिन आराम से लग जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। अब अच्छी बात ये है कि एयर इंडिया ने दिल्ली से मनीला फिलिपींस की राजधानी के लिए पहली बार नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू कर दी है। इससे अब मनीला सिर्फ 6 घंटे में पहुंच सकते हैं। अब न ही कोई ट्रांजिट होगा और न ही लंबा इंतजार करना होगा।
भारतीयों को 14 दिन की वीजा फ्री एंट्री
एयर इंडिया की यह नई उड़ान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार यानी हफ्ते में पांच दिन चलेगी। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन के मुताबिक यह रूट न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा देगा, बल्कि भारत और फिलिपींस के बीच कारोबारी और कल्चरल संबंध भी मजबूत होंगे। फिलीपींस भारतीयों को 14 दिन की वीजा फ्री एंट्री भी दे रहा है। यानी, बिना वीजा फीस के फिलीपींस जा सकते हैं।
मनीला एयरपोर्ट पर उतरते ही आपको फिलीपींस के लोगों से गर्मजोशी से भरा स्वागत, मुस्कुराते चेहरें और समुद्री हवा का अहसास होते हैं। आप उनकी फूलों की माला की जगह, मोतियों की माला नहीं भूल सकते। यहां के कल्चर में स्पैनिश, ब्रिटिश और अमेरिकन का असर साफ दिखता है।
प्लान कर सकते हैं मनीला टूर पैकेज
दिन 1: इंट्राम्यूरोस - ओल्ड मनीला शहर - ओल्ड मनीला का इलाका दिल्ली के लाल किले-चांदनी चौक जैसा ही लगता है। यहां भीड़ कम होती है। इमारतें पुराने स्पेन की याद दिलाती है। ओल्ड मनीला में फोर्ट सैंटियागो, सन ऑगस्टिन चर्च और लूनेटा पार्क जरूर जाएं। फिलीपींस ने अपने इतिहास को बहुत अच्छे से संभाल कर रखा है। यहां घोड़ा राइड करना न भूले। पुरानी शराब की डिस्टलरी और लोकल शराब टेस्ट करना न भूलें। यहां मैंगो फ्लेवर शराब भी सर्व की जाती है, जो फिलीपींस की खासियत है।
दिन 2: नेशनल म्यूजियम और बोनिफासियो ग्लोबल सिटी (BGC) जाना न भूलें। बोनिफासियो ग्लोबल सिटी ज्यादातर सभी बड़ी कंपनियों के ऑफिस, बड़े ब्रांड और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। यहां भारतीय कंपनी Infosys का भी ऑफिस है। ये इकलौती भारतीय कंपनी है जिसका ऑफिस BGC में हैं। ये घूमने में दिल्ली के कनॉट प्लेस वाला अहसास देता है। फिलीपींस के नेशनल म्यूजियम वहां के राजा रानियों की पुरानी गोल्ड की ज्वैलरी, बर्तन, कॉइन आदि को संग्रहालय में रखा है। यहां आप गोल्ड पर वॉक भी कर सकते हैं। ग्लास के फर्श के नीचे गोल्ड रखा है, जिस पर आप घूम सकते हैं। यहां आपको सोने पर वॉक करने का अहसास मिलने वाला है।
दिन 3: पग्संजन फॉल्स – मनीला से ढ़ाई घंटे की दूरी पर पग्संजन फॉल्स है। यहां नाव से झरने तक पहुंचना एक यादगार अनुभव होगा। दो पहाड़ों के बीच नदी, बारिश और नाव से झरनों के बीच गुजरना किसी स्वर्ग के अहसास से कम नहीं। यहां का सीन आपकी यादों से कभी भी नहीं निकलने वाला। यहां डेविल केव यानी गुफा घूमना न भलें।
दिन 4: मनीला की नाइट लाइफ दुबई का अहसास कराएगी। यहां कसीनो, बार और पब सभी कुछ है। रात में छत पर पूरे शहर का नजारा देखते हुए अपने ड्रिंक का मजा लेने के बीच आप अपनी थकावट भूल जाएंगे। यहां शॉपिंग करने के लिए मॉल ऑफ एशिया आना ना भूले। मनीला में बजट शॉपिंग के लिए ग्रीनहिल्स जा सकते हैं। यहां ज्वैलरी से लेकर फूड सभी की दुकानें हैं। मनीला से ड्राई मैंगो लेना न भूलें। ये यहां की खासियत है।
दिल्ली से मनीला की रिटर्न टिकट करीब 45,000 रुपये में मिल रही है। होटल, खाना और लोकल खर्च भी काफी कम हैं। यहां बजट होटल आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही करेंसी भी सस्ती है। 1.60 रुपये 1 पीसो (वियतनाम करेंसी) के बराबर है। अगर आप पहले से सिंगापुर, थाईलैंड या बाली घूम चुके हैं, तो इस बार फिलिपींस जरूर आजमाएं। यहां आपको हिस्ट्री, समुद्र, बीच, झरने, नाइटलाइफ और शानदार मेहमाननवाजी सब कुछ मिलेगा।