दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक नई लग्जरी बस सेवा शुरू की है, जो यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगी। इस पहल के तहत 24 घंटे, सप्ताह के सभी दिन यह सेवा उपलब्ध रहेगी, जिससे एयरपोर्ट और नोएडा-ग्रेटर नोएडा की प्रमुख जगहों के बीच सफर आसान हो जाएगा।
किस कंपनी ने शुरू की यह बस सेवा?
यह लग्जरी बस सेवा फ्लिक्सबस कंपनी के साथ साझेदारी में संचालित की जा रही है, जो दुनियाभर में अपनी बेहतरीन इंटरसिटी बस सेवाओं के लिए जानी जाती है। बसों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी कैमरे, खूब जगह वाला लगेज सेक्शन और प्रशिक्षित स्टाफ की व्यवस्था की गई है। इन बसों में रियल टाइम ट्रैकिंग का भी सिस्टम होगा ताकि यात्री अपनी बस की लोकेशन जान सकें।
नोएडा में सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विश टाउन और ग्रेटर नोएडा का परी चौक जैसे बड़े और प्रमुख स्थानों पर बसें रुकेंगी। ट्रैफिक के हिसाब से पूरी यात्रा में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लगेगा। जो लोग रोजाना या खास किसी यात्रा के लिए एयरपोर्ट-शहर के बीच आवागमन करते हैं, उनके लिए यह सेवा बेहद लाभकारी होगी।
बस का किराया और टिकट की सुविधा
दिल्ली एयरपोर्ट की यह नई लग्जरी बस सेवा भारत के उन चुनिंदा हवाई अड्डों की सूची में शामिल हो जाएगी जो यात्रियों को आरामदायक और विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान करते हैं। इस सेवा का किराया मात्र 199 रुपये प्रति यात्रा रखा गया है, जो यात्रा को किफायती बनाता है। यात्रियों को टिकट फ्लिक्सबस की ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रेडबस, मेकमायट्रिप और पेटीएम जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर आसानी से खरीदने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और 3 पर ऑफलाइन टिकट काउंटर भी यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं।
इस पहल के पीछे मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाना और निजी वाहनों पर निर्भरता कम करके शहर की ट्रैफिक जाम और प्रदूषण को कम करना है। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की यूनीक सेवा यात्रियों के सफर को बेहतर बनाएगी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्मार्ट आणविक यातायात को बढ़ावा देगी।