Solo Travellers: सोलो ट्रिप का कर रही हैं प्लान, इन चीजों को बिल्कुल भी ना करे मिस

Solo Travellers: अकेले यात्रा करना बेहद आजाद और खास अनुभव देता है, क्योंकि आप सब कुछ अपनी मर्जी से प्लान कर सकते हैं। लेकिन सोलो ट्रैवल सिर्फ टिकट बुक करने जितना आसान नहीं होता। यदि आप पहली बार अकेले यात्रा पर जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:41 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं सोलो ट्रिप से पहले किन बातों का रखें ध्यान

अकेले ट्रैवल करना अलग ही एक्सपीरिएंस होता है। जब आप अकेले ट्रेवल करते है तो आप आप फ्री फील करते है और अपनी मर्जी से जगह भी चुन सकते हैं। आप मर्जी से जगह और जितना दिन चाहें रुक सकते हैं और खाने-पीने से लेकर घूमने तक सब कुछ अपने हिसाब से तय कर सकते हैं। ग्रुप जर्नी की तरह हर बात पर सहमति बनाने की झंझट भी नहीं रहती। लेकिन सोलो ट्रैवल सिर्फ टिकट बुक कर लेने भर से आसान नहीं होता। अक्सर लोग एक्साईटमेट में लोग छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यही बातें आपकी सुरक्षा और आराम में बड़ा फर्क डालती हैं।

अगर आप पहली बार अकेले यात्रा पर निकलने की सोच रहे हैं या अपनी अगली सोलो ट्रिप को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है। आइए जानते हैं सोलो ट्रिप से पहले किन बातों का रखें ध्यान

बैग पैक करने में दें ध्यान


अकेले यात्रा में आपका सामान ही आपके सफर का सबसे बड़ा साथी होता है। अगर बैग ज्यादा भारी हुआ तो चलना-फिरना मुश्किल हो सकता है, शरीर पर जोर पड़ता है और कई बार एक्सट्रा खर्च भी करना पड़ जाता है। वहीं बहुत कम सामान ले जाने पर आपको मंजिल पर पहुंचकर महंगी चीजें खरीदनी पड़ सकती हैं। इसलिए बैग पैक करते समय बैलेंस रखना सबसे जरूरी है, जिससे पूरी यात्रा आसान, हल्की और आरामदायक महसूस हो।

इंश्योरेंस

इंश्योरेंस लेना जरूरी ट्रैवल इंश्योरेंस लेना सबसे जरुरी होता है। कई लोग इसे जरूरी नहीं समझते, लेकिन मुसीबत की स्थिति में यही सबसे ज्यादा काम आता है। विदेश में छोटी सी हेल्थ परेशानी भी बहुत महंगी पड़ सकती है, और अगर आपका सामान खो जाए या आपकी फ्लाइट कैंसिल हो जाए, तो पूरी यात्रा की योजना बिगड़ सकती है। इसलिए यात्रा बीमा आपको अनचाहे तनाव से बचाने वाला अहम कदम है।

कल्चरल और तौर-तरीकों को समझ लें

अगर आप सोलो ट्रिप पर जा रहे तो जाने वाली जगह की कल्चरल और तौर-तरीकों के बारे में जानकारी जुटाना भी उतना ही जरूरी है। हर स्थान के अपने नियम, आदतें और संवेदनशीलताएं होती हैं। इन्हें पहले से जान लेने से आप अनजाने में होने वाली गलतियों से बच सकते हैं और स्थानीय लोगों के बीच सम्मान पाए रखते हैं। साथ ही, यह आपकी सुरक्षा के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे आपको समझ आता है कि वहां चीजें वास्तव में कैसे चलती हैं।

सेफ्टी का रखें ध्यान

किसी नई जगह पहुंचते ही सुरक्षा सबसे जरूरी होती है, खासकर जब आप अकेले यात्रा कर रहे हों। अगर आप गलत इलाके में रुक जाते हैं तो अपना कीमती सामान खुला ना छोड़े। इसी के साथ अगर आप जल्दी ही किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा कर लेते हैं, तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है। साधारण सुरक्षा आदतें आपको रोकती नहीं हैं, बल्कि आपकी यात्रा को सुरक्षित और मजेदार बनाती हैं, ताकि आप बिना तनाव के अपनी मंजिल का मजा ले सकें।

डाक्युमेंट्स को रखें सेफ

अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे है तो जरूरी डाक्युमेंट्स का बैकअप रखना भी सुरक्षित यात्रा के लिए उतना ही अहम है। अगर पासपोर्ट, वीजा, होटल बुकिंग या बीमा से जुड़ी जानकारी खो जाए तो आपकी पूरी यात्रा अचानक रुक सकती है। इनकी कॉपी या डिजिटल बैकअप होने पर आप स्थिति को आसानी से संभाल सकते हैं और बिना ज्यादा परेशानी के अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।

बजट का रखें ध्यान

यात्रा के दौरान बजट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर शुरुआत के दिनों में आप जरूरत से ज्यादा खर्च कर देते हैं, तो आगे चलकर आपकी कई योजनाएं सीमित हो सकती हैं। अकेले सफर में हर खर्च का ध्यान आपको ही रखना होता है, इसलिए खर्चों का एक साफ और नियमित रिकॉर्ड रखना जरूरी है। इससे आप बिना तनाव लिए अपनी यात्रा का पूरा आनंद ले सकते हैं और पूरे सफर में संतुलन बनाए रख सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।