ये है दुनिया के सबसे खतरनाक और मुश्किल ट्रैक, यहां जरा सी चूक पड़ सकती है जिंदगी पर भारी!

Most Dangerous Treks: अगर आप रोमांच के शौकीन हैं, तो ये जगहें आपके लिए बनाई गई हैं। ये ट्रेक खतरे, साहस और कई एक्सपीरिएंस से भरे होते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही दुनिया भर के सबसे कठिन ट्रेक के बारे में

अपडेटेड Nov 13, 2025 पर 8:38 PM
Story continues below Advertisement
Most Dangerous Treks: दुनिया में कुछ ट्रेक ऐसे भी हैं जहां बेहद खतरनाक मोड़ होते हैं (Photo: Canva)

Most Dangerous Treks: अगर आप ऐसे रोमांच के शौकीन हैं जिनमें दिल की धड़कनें थम-सी जाएं, तो इन जगहों को आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ये स्थान न सिर्फ खतरे और रोमांच से भरे हैं, बल्कि आपको ऐसे नजारे और एक्सपीरिएंस भी देते हैं जिन्हें आप जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। रोमांच पसंद करने वालों के लिए ट्रेकिंग सिर्फ घूमना नहीं, बल्कि हिम्मत, ताकत और कौशल की असली परीक्षा होती है।

दुनिया में कुछ ट्रेक ऐसे भी हैं जहां नुकीली चट्टानें, बर्फ से ढके कठिन रास्ते और बेहद खतरनाक मोड़ होते हैं। यहां पहुंचना अच्छे ट्रेकर्स के लिए भी मुश्किल होता है। आइए जानते है ऐसे 9 सबसे कठिन ट्रैक के बारे में

चीन का माउंट हुआशान


चीन का माउंट हुआ शान अपनी खड़ी चट्टानों और उन पर बने बेहद संकरे लकड़ी के रास्तों की वजह से दुनिया के सबसे खतरनाक ट्रेक में गिना जाता है। इसकी ऊंचाई, खुला माहौल और हर कदम पर महसूस होने वाला रोमांच इसे उन लोगों का पसंदीदा स्थान बनाता है, जो एड्रेनालाईन से भरे अनुभव तलाशते हैं।

पेरू में हुआयना पिच्चू

पेरू में माचू पिच्चू के ठीक सामने स्थित हुआयना पिच्चू अपनी खड़ी और जोखिम भरी चढ़ाई के लिए फेमस है। यहां संकरी पत्थर की सीढ़ियां, फिसलन वाले रास्ते और तीखी ढलानें ट्रेक को छोटा होने के बावजूद काफी चुनौतीपूर्ण बना देती हैं, जहां हर कदम आपके साहस की असली परीक्षा लेता है।

स्पेन का एल कैमिनिटो डेल रे

स्पेन का एल कैमिनिटो डेल रे कभी “दुनिया का सबसे खतरनाक पैदल रास्ता” माना जाता था। ये पतला सा रास्ता ग्वाडलहोर्स नदी की गहरी घाटी के ऊपर खड़ी चट्टानों के किनारे बना है। हालांकि अब इसे काफी सेफ कर दिया गया है, लेकिन इसके संकरे रास्ते और तेज ढलानें आज भी रोमांच पसंद लोगों को अपनी तरफ खींचती हैं।

कलालाऊ ट्रेल, हवाई, अमेरिका

अमेरिका के हवाई में बना कलालाऊ ट्रेल ना पाली तट के साथ करीब 11 मील लंबा है। ये फिसलन वाली चट्टानों, तेज बारिश और खतरनाक रास्तों की वजह से मुश्किल माना जाता है। यहां खूबसूरत झरने और समुद्र के शानदार नजारे भी दिखते हैं, लेकिन गिरने का खतरा और अचानक बाढ़ की संभावना इसे और ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना देती है।

नेपाल का अन्नपूर्णा सर्किट

नेपाल का अन्नपूर्णा सर्किट दुनिया के सबसे ऊंचे और मुश्किल ट्रेक्स में से एक है। यहां ट्रेक करने वालों को बहुत ज्यादा ऊंचाई, हिमस्खलन और लैंडस्लाइड जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन्हीं चुनौतियों के बीच वे हिमालय के बेहद खूबसूरत और जादुई नजारे भी देख पाते हैं।

नेपाल का एवरेस्ट बेस कैंप

नेपाल का एवरेस्ट बेस कैंप ट्रेक बेहद फेमस है, लेकिन काफी जोखिम भरा भी माना जाता है। यहां ऊंचाई बढ़ने के साथ होने वाली बीमारी से बचने के लिए सही तरह से अनुकूलन जरूरी होता है। ट्रेक के दौरान ट्रेकर्स को कड़ाके की ठंड, अचानक बदलते मौसम और कठिन रास्तों का सामना करना पड़ता है, जो इसे और भी चुनौतीपूर्ण बना देता है।

दक्षिण अफ्रीका का ड्रेकेन्सबर्ग ट्रैवर्स

दक्षिण अफ्रीका का ड्रेकेन्सबर्ग ट्रैवर्स अपनी टूटी-फूटी चट्टानों, खड़ी ढलानों और अचानक आने वाले तूफानों की वजह से बहुत मुश्किल ट्रेक माना जाता है। यहां ट्रेक करने वालों को अच्छी सहनशक्ति, रास्ता पहचानने की समझ और बदलते मौसम के लिए पूरी तैयारी की जरूरत होती है।

अमेरिका के यूटा

अमेरिका के यूटा में बना द मेज एक दूर और सुनसान रेगिस्तानी ट्रेक है, जहां रास्ता भटकने का खतरा बहुत ज्यादा होता है। यहां कोई साफ पगडंडी नहीं है, मौसम बहुत गर्म रहता है, अचानक बाढ़ आ सकती है और पानी भी कम मिलता है। इसी वजह से यह उत्तरी अमेरिका के सबसे खतरनाक ट्रेक्स में गिना जाता है।

भूटान का स्नोमैन ट्रेक

भूटान का स्नोमैन ट्रेक, जिसे “भूटान का एवरेस्ट” भी कहा जाता है। ये ट्रेक 5,000 मीटर से ज्यादा ऊंचे बर्फीले रास्तों से होकर गुजरता है। ये ट्रेक 25 दिनों से भी लंबा चल सकता है, जिसमें ट्रेकर्स को कड़की ठंड, भूस्खलन और तेजी से बदलते मौसम जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

Snow Destinations: सर्दियों में बर्फ की चादर से ढक जाती है ये जगहें, खूबसूरती देख आखों पर नहीं होगा यकीन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।