सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग घूमने के लिए पहाड़ों पर जाते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की बात ही अलग होती है। सर्दियों के मौसम में दार्जिलिंग की शांति लोगों को काफी पसंद आती है। यहां पर आपको कम भीड़, साफ आसमान और सुकून सबकुछ मिलता है। यहां समय तेज नहीं दौड़ता बल्कि पहाड़, चाय और ठंडा मौसम अपनी रफ्तार से चलते हैं। सर्दियों में दार्जिलिंग की असली खूबसूरती दिखती है। पतझड़ के बाद पर्यटकों की भीड़ कम हो जाती है, जिससे घूमना आसान और शांत हो जाता है। साफ दिनों में कंचनजंगा के शानदार नजारे दिखते हैं।
कैफे और टी-लाउंज ज्यादा आरामदेह लगते हैं। सर्दियों में तापमान आमतौर पर यहां 2°C से 12°C के बीच रहता है। यहां की रातें ठंडी होती हैं।
सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगहें
सर्दियों में दार्जिलिंग घूमने के लिए कई शांत और खूबसूरत जगहें हैं। टाइगर हिल पर साफ सुबहों में सूर्योदय बेहद यादगार लगता है। धुंध के बीच चलती दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की सवारी खास अनुभव देती है। चाय के बागान सर्द रोशनी में और भी शांत और सुंदर दिखते हैं। बतासिया लूप खुला और कम भीड़ वाला इलाका है, जहाँ सुकून मिलता है। वहीं जापानी पीस पैगोडा और ऑब्ज़र्वेटरी हिल पर टहलते हुए शहर के शानदार नज़ारे देखे जा सकते हैं।
दार्जिलिंग में पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है (लगभग 3 घंटे की ड्राइव)। बड़ा रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है। दोनों जगहों से टैक्सी और शेयर्ड जीप आसानी से मिल जाती हैं। सर्दियों में कोहरा हो सकता है, इसलिए प्लान में थोड़ा समय रखें। यहां आने के लिए अपने पास लेयर वाले कपड़े, गर्म जैकेट, थर्मल्स, दस्ताने और ऊनी टोपी जरूर रखें। आरामदायक जूते और मॉइस्चराइजर भी काम आएंगे, क्योंकि हवा सूखी रहती है।
सर्दियों में दार्जिलिंग घूमते समय ऐसे होटल चुनें जहाम हीटिंग या अच्छी इंसुलेशन की सुविधा हो, ताकि ठंड में आराम रहे। पहाड़ों के साफ और सुंदर नजारे देखने के लिए सुबह जल्दी निकलना बेहतर रहता है। मौसम अचानक बदल सकता है, इसलिए अपनी यात्रा की योजना थोड़ी लचीली रखें। छोटे कैफे और लोकल ट्रांसपोर्ट में अक्सर नकद पैसे काम आते हैं, इसलिए कैश साथ रखें।