छुट्टियां हों या वीकेंड ट्रिप, हर उम्र के लोग वाटर पार्क्स में दिल खोलकर मस्ती करना चाहते हैं। इन पार्क्स में न सिर्फ वर्ल्ड-क्लास वाटर स्लाइड्स और राइड्स होती हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए कई एडवेंचर स्पॉट, खेल, फूड कोर्ट और रिजॉर्ट्स भी होते हैं। जानें, इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े और चर्चित वाटर पार्क कौन से हैं और उनकी खासियत क्या है।
दुबई का एडवेंचर वाटर पार्क
दुनिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क एडवेंचर दुबई के ‘अटलांटिस द पाम’ रिजॉर्ट में है। यहां 105 से ज्यादा राइड्स, वर्ल्ड के हाईएस्ट स्लाइड्स, डॉल्फिन बे एक्सपीरियंस और बदमाश 'लीफ ऑफ फेथ' राइड जैसी एक्टिविटी मिलेंगी। 1.6 किमी लंबी रिवर, वैव पूल और बच्चों के लिए स्पेशल जोन भी हैं। इसकी भव्यता और लग्जरी इसका सबसे बड़ा आकर्षण है।
सियाम पार्क को दुनियाभर के ट्रैवलर्स ने लगातार वर्षों तक नंबर 1 वोट किया है। यह थीम, विशाल वेव पुल और टॉवर ऑफ पॉवर स्लाइड के लिए फेमस है। यहां की नदी विश्व की सबसे लंबी लेजी रिवर है, जो परिवारों के लिए खास आकर्षण है।
ब्राजील का बीच पार्क करीब 1.8 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है और 2025 वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान रखता है। इसकी 'इंसानो' वाटर राइड दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक राइड्स में शुमार है। यहां स्पोर्ट्स कोर्ट, फिटनेस एरिया, रेस्ट रूम और एडवेंचरस स्लाइड्स मुहैया हैं, जिसमें बच्चों और बड़ों के लिये खूब मस्ती है।
डिज्नी का टाइफून लैगून – फ्लोरिडा
डिज्नी का टाइफून लैगून अमेरिका का सबसे बड़ा वेव पुल और शानदार वॉटर राइड्स के लिए जाना जाता है। यहां फैमिली स्लाइड्स, एडवेंचर राइड्स और बच्चों के लिए सेफ पूल एरिया मौजूद हैं। सफाई और थीमिंग दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित करती है।
इन वॉटर पार्क्स की विशालता, एडवेंचर राइड्स और आधुनिक सुविधाएं इन्हें इंटरनेशनल टूरिज्म में सबसे स्पेशल बनाती हैं। हर साल लाखों लोग इन वाटर पार्क्स की राइड्स, पूल और मजेदार ऐक्टिविटी का आनंद लेने आते हैं। अगर वॉटर एडवेंचर और मस्ती का एक अनोखा एक्सपीरियंस चाहिए, तो इन पार्क्स को जरूर एक्सप्लोर करें।