Get App

Waterparks: दुनिया के वो वाटर पार्क जो हैं काफी खूबसूरत, दोस्तों के साथ इंजॉय करने के लिए है परफेक्ट स्पॉट

Waterparks: दुनिया के सबसे बड़े वाटर पार्क्स में दुबई का अटलांटिस एक्वावेंचर, ब्राजील का बीच पार्क और फ्लोरिडा का डिज्नी टाइफून लैगून शामिल हैं। ये पार्क्स अपनी विशालता, खतरनाक और मजेदार राइड्स की वजह से विश्वभर में लोकप्रिय हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 7:10 PM
Waterparks: दुनिया के वो वाटर पार्क जो हैं काफी खूबसूरत, दोस्तों के साथ इंजॉय करने के लिए है परफेक्ट स्पॉट

छुट्टियां हों या वीकेंड ट्रिप, हर उम्र के लोग वाटर पार्क्स में दिल खोलकर मस्ती करना चाहते हैं। इन पार्क्स में न सिर्फ वर्ल्ड-क्लास वाटर स्लाइड्स और राइड्स होती हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए कई एडवेंचर स्पॉट, खेल, फूड कोर्ट और रिजॉर्ट्स भी होते हैं। जानें, इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े और चर्चित वाटर पार्क कौन से हैं और उनकी खासियत क्या है।

दुबई का एडवेंचर वाटर पार्क

दुनिया का सबसे बड़ा वाटर पार्क एडवेंचर दुबई के ‘अटलांटिस द पाम’ रिजॉर्ट में है। यहां 105 से ज्यादा राइड्स, वर्ल्ड के हाईएस्ट स्लाइड्स, डॉल्फिन बे एक्सपीरियंस और बदमाश 'लीफ ऑफ फेथ' राइड जैसी एक्टिविटी मिलेंगी। 1.6 किमी लंबी रिवर, वैव पूल और बच्चों के लिए स्पेशल जोन भी हैं। इसकी भव्यता और लग्जरी इसका सबसे बड़ा आकर्षण है।

सियाम पार्क – टेनेरिफ, स्पेन

सियाम पार्क को दुनियाभर के ट्रैवलर्स ने लगातार वर्षों तक नंबर 1 वोट किया है। यह थीम, विशाल वेव पुल और टॉवर ऑफ पॉवर स्लाइड के लिए फेमस है। यहां की नदी विश्व की सबसे लंबी लेजी रिवर है, जो परिवारों के लिए खास आकर्षण है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें