छुट्टियां हों या वीकेंड ट्रिप, हर उम्र के लोग वाटर पार्क्स में दिल खोलकर मस्ती करना चाहते हैं। इन पार्क्स में न सिर्फ वर्ल्ड-क्लास वाटर स्लाइड्स और राइड्स होती हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए कई एडवेंचर स्पॉट, खेल, फूड कोर्ट और रिजॉर्ट्स भी होते हैं। जानें, इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े और चर्चित वाटर पार्क कौन से हैं और उनकी खासियत क्या है।