Get App

Tirumala Devasthanam: तिरुपति बालाजी मंदिर में विशाखापत्तनम के एक दंपति ने किया ₹3.86 करोड़ के 'सोने के धागे' का दान

Tirumala Tirupati Devasthanam: यह यज्ञोपवीत यानी पवित्र धागा 3.86 किलो वजन का है, जिसकी कीमत ₹3.86 करोड़ बताई जा रही है। यह दान 24 सितंबर को किया गया। दंपति ने मंदिर परिसर में स्थित रंगनायकला मंडपम में यह बहुमूल्य यज्ञोपवीत भेंट किया

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 11:15 AM
Tirumala Devasthanam: तिरुपति बालाजी मंदिर में विशाखापत्तनम के एक दंपति ने किया ₹3.86 करोड़ के 'सोने के धागे' का दान
तिरुपति मंदिर दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिरों में से एक है

Tirupati: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में विशाखापत्तनम के एक दंपति ने 3.86 किलो वजन का एक स्वर्ण यज्ञोपवीत (पवित्र धागा) भेंट किया है, जिसकी कीमत ₹3.86 करोड़ बताई जा रही है। यह दान 24 सितंबर को किया गया। तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह दान पुव्वाड़ा मस्तान राव और उनकी पत्नी कुमकुमा रेखा ने किया है।

दंपति ने मंदिर परिसर में स्थित रंगनायकला मंडपम में यह बहुमूल्य यज्ञोपवीत भेंट किया। इस महत्वपूर्ण योगदान के सम्मान में TTD के चेयरमैन बी.आर. नायडू ने दानदाताओं को श्रीवारी तीर्थ प्रसादम भेंट कर सम्मानित किया। आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर दुनिया के सबसे धनी हिंदू मंदिरों में से एक है।

भक्तों के लिए TTD का बड़ा कदम: बनेगा नया मंदिर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें