Tirupati: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में विशाखापत्तनम के एक दंपति ने 3.86 किलो वजन का एक स्वर्ण यज्ञोपवीत (पवित्र धागा) भेंट किया है, जिसकी कीमत ₹3.86 करोड़ बताई जा रही है। यह दान 24 सितंबर को किया गया। तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम (TTD) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह दान पुव्वाड़ा मस्तान राव और उनकी पत्नी कुमकुमा रेखा ने किया है।