Get App

Market outlook : मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 24 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : आज इंट्राडे में सेंसेक्स पिछले बंद भाव के मुकाबले 864 अंक या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 85,290.06 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान 26,000 के स्तर को पार कर 26,104.20 के हाई पर पहुंच गया

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:35 PM
Market outlook : मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 24 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 26,104 के इंट्राडे हाई को छूने के बाद अभी भी तेजी के मूड में है, लेकिन शुरुआती थकावट के संकेत भी दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 25,800 पर मज़बूत सपोर्ट है

Stock markets : 23 अक्टूबर को भारतीय शेयर इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत ें सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 84,556.40 पर और निफ्टी 22.80 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 25,891.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1692 शेयरों में तेजी रहा, 2299 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।

निफ्टी पर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस और एक्सिस बैंक सबसे अधिक तेजी वाले शेयर रहे। जबकि इटरनल, इंटरग्लोब एविएशन, भारती एयरटेल, टाटा कंज्यूमर और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी में 2 फसीदी, निजी बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी और तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आज इंट्राडे में सेंसेक्स पिछले बंद भाव के मुकाबले 864 अंक या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 85,290.06 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी आज कारोबार के दौरान 26,000 के स्तर को पार कर 26,104.20 के हाई पर पहुंच गया। लेकिन अंत में यह 23 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,891.40 पर बंद हुआ।

24 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें