अगर आप इस वीकेंड दिल्ली से दूर कही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। इस समय राजधानी में दिन प्रतिदिन प्रदुषण बढ़ता ही जा रहा है। यहां रहने वाले लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है। प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को लगातार सेफ्टी रखने की हिदायत दी जा रही है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड दिल्ली से दूर कहीं फ्रेश हवा में कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो राजधानी के नजदीक आप इन जगहों को ट्रॉई कर सकते हैं। इन जगहों पर आप ट्रेन या बस के अलावा ड्राइव करके भी आसानी से पहुंच सकते हैं। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में
जयपुर, जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, दिल्ली से कार के जरिये करीब 3 घंटे की दूरी पर स्थित है। राजस्थान का यह खूबसूरत शहर अपने भव्य महलों, ऐतिहासिक इमारतों और समृद्ध विरासत के लिए मशहूर है। यहां आप परिवार, दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ आराम से घूमने का प्लान बना सकते हैं। आप इस शहर को 2 दिन की ट्रिप में अच्छे से एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां पहुंचने के लिए ट्रेन और बस दोनों की अच्छी सुविधा मिलती है।
दिल्ली से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित नीमराना इतिहास और विरासत के लिए मशहूर है। यहां का नीमराना फोर्ट सबसे ज्यादा फेमस है, जहां कभी राजा-महाराजा रहा करते थे। ये किला आज भी देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। नीमराना कार से करीब ढाई घंटे में और यहां के लिए बस और ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध है।
दिल्ली से करीब चार घंटे की दूरी पर स्थित ऋषिकेश अपनी शांति, सुकून और साफ हवा के लिए जाना जाता है। ऋषिकेश में घूमने लायक कई जगहें होती है। यहां आप गंगा आरती, योगा सेंटर और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। ऋषिकेश तक आप कार या बस से आसानी से पहुंच सकते हैं।
दिल्ली से थोड़ी दूरी पर घूमने के लिए आगरा–मथुरा एक बढ़िया ऑप्शन है। दिल्ली से करीब 230 किलोमीटर दूर यह ट्रिप आसानी से प्लान की जा सकती है, खासकर जब आप ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते हों। आप पहले आगरा जाकर ताज महल जैसे ऐतिहासिक स्थान देख सकते हैं। अगले दिन सुबह मथुरा–वृंदावन के मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।
दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर जिम कॉर्बेट वाइल्डलाइफ पसंद करने वालों के लिए शानदार जगह है। यहां आपको जंगल, पहाड़, झरने, जानवर और गुफाएं देखने को मिलती हैं। एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां पर आप ट्रेन, बस और कार से आसानी से पहुंच सकते हैं।