Bengaluru News: कॉर्पोरेट दुनिया में नौकरी पाना निश्चित रूप से एक मुश्किल सफर होता है। कंपनियों के टेस्ट, कई राउन्ड के इंटरव्यू के बीच उम्मीदवारों को अक्सर किसी मैराथन में होने का एहसास हो सकता है। हर कंपनी की अलग-अलग प्रक्रियाएं भी होती है। नौकरी के इंटरव्यू का ऐसा ही एक मामला बैंगलोर से सामने आया है। खुद को डेवलपर बताने वाली एक लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, उसे उसके 'सपनों की नौकरी' पाने से पहले 14 राउंड के इंटरव्यू क्लियर करने पड़े। यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और इस पोस्ट ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। लोग अपने-अपने इंटरव्यू एक्सपीरियंस और उस लड़की के दावों को लेकर कई तरह की बातें लिख रहे हैं।