'डेवलपर की जॉब के लिए देने पड़े 14 राउंड इंटरव्यू', बैंगलोर से आया एक ऐसा मामला जिस पर छिड़ गई है बहस

Bengaluru News: जॉब के लिए उनके 14 राउंड के इंटरव्यू की बात सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का विषय बन गई। कई लोगों ने उनके दावों की झूठा बताया है। एक यूजर जिसने खुद को विप्रो का पूर्व कर्मचारी बताया, ने जोर देकर कहा कि इंटरव्यू के अधिकतम 4-5 राउंड होते

अपडेटेड Jun 14, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
अंतरा मंडल एक पोस्ट में Wipro में डेवलपर की नौकरी के लिए 14 राउंड के इंटरव्यू का दावा किया

Bengaluru News: कॉर्पोरेट दुनिया में नौकरी पाना निश्चित रूप से एक मुश्किल सफर होता है। कंपनियों के टेस्ट, कई राउन्ड के इंटरव्यू के बीच उम्मीदवारों को अक्सर किसी मैराथन में होने का एहसास हो सकता है। हर कंपनी की अलग-अलग प्रक्रियाएं भी होती है। नौकरी के इंटरव्यू का ऐसा ही एक मामला बैंगलोर से सामने आया है। खुद को डेवलपर बताने वाली एक लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, उसे उसके 'सपनों की नौकरी' पाने से पहले 14 राउंड के इंटरव्यू क्लियर करने पड़े। यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और इस पोस्ट ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। लोग अपने-अपने इंटरव्यू एक्सपीरियंस और उस लड़की के दावों को लेकर कई तरह की बातें लिख रहे हैं।

पहले जानिए क्या था उस वायरल पोस्ट में

अंतरा मंडल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, बेंगलुरु की कंपनी Wipro में डेवलपर की नौकरी हासिल करने से पहले 14 राउंड के इंटरव्यू क्लियर करने का दावा किया। उन्होंने विप्रो कैंपस में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। कंपनी की बिल्डिंग और उसके परिसर के अंदर की सेल्फी के अलावा, अंतरा ने अपने ऑफिस आईडी कार्ड की एक तस्वीर भी साझा की, जिसे उन्होंने अपने नए जॉब के सबूत के तौर पर पेश किया। एक तस्वीर में वह विप्रो के एक बड़े लोगो के सामने खड़ी दिख रही थीं। उनके गले में एक विप्रो कर्मचारी का बैज दिखाई दे रहा था।

लाइवमिंटकी रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कथित तौर पर अपने कैप्शन में लिखा था, '14 राउंड के इंटरव्यू क्लियर करने के बाद, मुझे आखिरकार 'विप्रो' में 'डेवलपर' की भूमिका के लिए चुना गया है। सपने वह नहीं होते जो आप नींद में देखते हैं, सपने वे होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।' हालांकि पोस्ट के वायरल होने के बाद अंतरा मंडल ने उसे हटा लिया। फिर इंस्टाग्राम पर एक अन्य पोस्ट में अंतरा ने तस्वीरों का वही सेट एक एडिटेड कैप्शन के साथ शेयर किया।

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

जॉब के लिए उनके 14 राउंड के इंटरव्यू की बात सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का विषय बन गई। कई लोगों ने उनके दावों की झूठा बताया है। एक यूजर जिसने खुद को विप्रो का पूर्व कर्मचारी बताया, ने जोर देकर कहा कि इंटरव्यू के अधिकतम 4-5 राउंड होते हैं, जबकि विप्रो में एचआर के रूप में काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति ने आश्चर्य जताते हुए कहा, 'विप्रो में 14 राउंड? आगे उन्होंने लिखा, 'HR डिस्कशन राउंड सहित अधिकतम चार राउंड होते हैं।' अन्य लोगों ने भी इसी तरह की प्रतिक्रियाएं दीं, जैसे 'विप्रो के पूर्व कर्मचारी के तौर पर, मैं यह कह सकता हूं कि इंटरव्यू के अधिकतम 4-5 राउंड होते हैं!' और '14 राउंड के इंटरव्यू? वह भी सिर्फ डेवलपर की भूमिका के लिए, यह बहुत मजाकिया है यार।'


हालांकि विप्रो में डेवलपर की जॉब लेने का दावा करने वाली अंतरा मंडल ने अभी तक उनके दावों आए पब्लिक कमेंट्स पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। जानकारी के मुताबिक, अंतरा मंडल पहले बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में कार्यरत थीं, वो फिलहाल बैंगलोर में रहती हैं। उनकी 14 राउंड वाली इंटरव्यू की कहानी अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई है। इस पोस्ट के बहाने लोग इंटरव्यू प्रोसेस की कठिनाइयों और नौकरी पाने के अनुभव पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Jun 14, 2025 4:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।