कुछ लोगों के लिए स्टंट करना सिर्फ शौक नहीं, जुनून होता है। इनकी जिंदगी की रफ्तार बाकी लोगों से कुछ ज्यादा तेज होती है। सड़क पर बाइक हो या सोशल मीडिया पर कैमरा – इनका अंदाज हमेशा हटके होता है। ऐसे लोग खतरे को देखकर रुकते नहीं, बल्कि और जोश में आ जाते हैं। अब चाहे उम्र 20 हो या 60, स्टंट के दीवाने हर जगह मिल जाते हैं। सोशल मीडिया तो ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जहां लोग जान की परवाह किए बिना हैरतअंगेज करतब करते दिखते हैं।
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग कह उठे – "क्या बुज़ुर्ग भी ऐसा कर सकते हैं?" वीडियो में जो नजारा है, वो ना सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि हंसी और हैरानी दोनों का तड़का लेकर आता है।
इस अनोखे करतब को इंस्टाग्राम यूजर @pawann_295 ने पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा — "है कोई टक्कर में?" बस फिर क्या था! कुछ ही घंटों में वीडियो को हजारों लाइक मिलने लगे। पोस्ट पर 31 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कॉमेंट्स की भरमार है।
लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं।
एक यूजर ने लिखा – "हरियाणा चालै है प्रधान!"
दूसरे ने हंसते हुए पूछा – "अगर बुढ़ापा ऐसा है, तो जवानी में क्या बवाल रहा होगा?"
और तीसरे यूजर बोले – "पेंशन की उम्र में चचा टेंशन दे रहे हैं!"
जहां एक ओर वहीं दूसरी ओर ये वीडियो एक बड़ा सवाल भी उठाता है – क्या ऐसे स्टंट जानबूझकर सोशल मीडिया फेम के लिए किए जाते हैं? मजाक और लाइक्स के चक्कर में जान जोखिम में डालना कोई समझदारी नहीं है। ऐसे करतबों से न केवल खुद की, बल्कि सड़क पर दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।