Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तारअंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, UP STF के DSP घायल

Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग के आपराधिक नेटवर्क पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है। यूपी STF और झारखंड पुलिस ने जमशेदपुर में अनुज कनौजिया को ढेर कर दिया है। कनौजिया पर मऊ, गाजीपुर समेत कई जिलों में 23 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश पुलिस पिछले पांच सालों से कर रही थी

अपडेटेड Mar 30, 2025 पर 8:28 AM
Story continues below Advertisement
Anuj Kanaujia Encounter: पुलिस ने अनुज कनौजिया पर 2.5 लाख रुपये का इनाम रखा था।

उत्तर प्रदेश का बाहुबली डॉन मुख्यार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसका गैंग अभी भी सक्रिय है। ऐसे में इस आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस एडी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और झारखंड पुलिस ने मिलकर मुख्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर अनुज कनौजिया को झारखंड के जमशेदपुर में ढेर कर दिया। यूपी पुलिस ने कनौजिया रर 2.50 लाख रुपये का इनाम रखा था। इस एनकाउंटर में UP STF का DSP घायल हो गया। पांच साल से अनुज कनौजिया की तलाश यूपी पुलिस को थी।

बता दें कि अनुज के झारखंड के जमशेदपुर में छिपे होने की टिप मिलने के बाद यूपी एसटीएफ ने जाल बिछाया। शनिवार को जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ में अनुज को मार गिराया गया। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने अनुज कनौजिया के एनकाउंटर की जानकारी दी है।

क्रॉस फायरिंग में अनुज कनौजिया मारा गया


अमिताभ यश ने आगे बताया कि एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को पकड़ने की कोशिश की थी। पुलिस का घेरा कसते ही उसने सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में क्रॉस फायरिंग में अनुज कनौजिया मारा गिराया गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान करीब 20 राउंड की फायरिंग हुई। ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही को गोली लगी। इसके बाद भी उन्होंने अनुज को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुज कनौजिया को गोली लगी। वह नीचे गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अनुज कनौजिया वांटेड था

अनुज कनौजिया को मऊ और आजमगढ़ जिले की पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से तलाश कर रही थी। कनौजिया के घर पर कुर्की की कार्रवाई आजमगढ़ की पुलिस ने 2022 में की थी। आजमगढ़ जिले के तरवा थाना क्षेत्र में 6 फरवरी 2014 को सड़क निर्माण कर रहे बिहार के मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस मामले में मृतक माफिया मुख्तार अंसारी सहित 11 लोग शामिल थे। जिसमें अनुज कनौजिया का भी नाम शामिल था। अनुज कनौजिया पर कुल 23 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 4 हत्या के मामले में भी कनौजिया वांटेड था।

कौन था अनुज कनौजिया?

अनुज कनौजिया मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी था। मऊ एसपी इलामारन का कहना है कि उस पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी की जेल में मौत के बाद से पुलिस उसकी तलाश में तेजी से जुटी। हालांकि, वह पिछले पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था। उसे मुख्तार गैंग में शार्प शूटर के रूप में जाना जाता था।

ईद पर दंगे और धमाकों की आशंका! सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मुंबई में हाई अलर्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 30, 2025 8:19 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।