बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सड़क किनारे टेंट लगाकर बैठे एक फर्जी आयुर्वेदिक डॉक्टर से कथित यौन समस्या का इलाज कराना बहुत भारी पड़ गया। इस इंजीनियर ने ₹48 लाख गंवा दिए और बाद में किडनी की समस्याएं भी पैदा हो गईं। ज्ञानभारती पुलिस में शनिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने पहले केंगेरी के एक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज कराया था। फिर उसने केएलई लॉ कॉलेज के पास एक 'आयुर्वेदिक दवाखाना' का टेंट देखा, जहां 'विजय गुरुजी' नाम का एक व्यक्ति उसे हीरे की तरह महंगी और दुर्लभ आयुर्वेदिक दवा 'देवराज बूटी' खरीदने को कहा, जिसकी कीमत ₹1.6 लाख प्रति ग्राम बताई गई।
