Bhavitha Mandava शनैल के लिए शो ओपन करने वाली पहली भारतीय मॉडल, इस उपलब्धि पर माता-पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

Bhavitha Mandava ने लग्जरी फैशन हाउस शनैल के फैशन शो का हिस्सा बन अपने लिए ही नहीं, पूरे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भाविता इस ब्रांड के फैशन शो को ओपन करने वाली पहले भारतीय मॉडल हैं। इस कामयाबी पर उनके माता-पिता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
अपनी इस बेहद खास उपलब्धि पर 25 साल की भाविता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया।

Bhavitha Mandava अपनी खास उपलब्धि के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके साथ उनके माता-पिता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाविता मांडवा ने न्यूयॉर्क सिटी में शनैल (Chanel) के लिए शो ओपन करने वाली पहली भारतीय मॉडल बनकर फैशन इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। असल में हैदराबाद की रहने वाली इस मॉडल ने न्यूयॉर्क सबवे में हुए शो को ओपन किया, ठीक एक साल पहले उन्हें शहर के एक सबवे प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया था।

ओपन करने पर उनके माता-पिता का रिएक्शन वायरल हो गया। भाविता ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो को अब तक लगभग 18 लाख लाइक्स मिले हैं और यह गिनती जारी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि यह मेरे लिए कितना मायने रखता है।’ भविका जब ग्रैंड एंट्री के लिए बोवेरी स्टेशन (Bowery Station) की सीढ़ियों से नीचे उतरीं, तो उनके मम्मी-पापा उन्हें देख कर जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और खुशी से ताली बजा रहे थे। इस दौरान उनका उत्साह और खुशी देखने लायक थी। पूजा हेगड़े, रिया कपूर और अदिति राव हैदरी जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी कमेंट्स में ढेर सारे हार्ट इमोजी भेजे।


अपनी इस बेहद खास उपलब्धि पर 25 साल की भाविता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि शनैल के लिए रैंप पर उतरने के बाद से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। भाविता ने लिखा, ‘पिछला हफ्ता एक सपने जैसा लगा, जिस पर मैं यकीन करना सीख रही हूं। मेरे आस-पास सब कुछ एक ऐसे जादू से जगमगा रहा है जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुझे मिल जाएगा।’

अपनी इस पोस्ट में उन्होंने उस पल को याद किया, जब दो सूटकेस के साथ उन्होंने दो साल पहले घर छोड़ा था। उन्होंने लिखा, ‘पहली बार दो सूटकेस, उम्मीद और डर से भरे दिल और एक बड़े स्टूडेंट लोन के साथ भारत छोड़ा था। मैं @nyuniversity में पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क शहर चली गई, एक ऐसी जिंदगी बनाने के लिए जिसका मैंने सिर्फ सपना देखा था। किसी तरह, अपनी सारी उथल-पुथल के बीच, शहर ने मेरा स्वागत किया (sic)।”

बता दें, इस महीने की शुरुआत में, फ्रेंच लग्जरी फैशन हाउस शनैल ने न्यूयॉर्क सिटी में अपना Mtiers d’Art 2025–26 शो पेश किया। यह क्रिएटिव डायरेक्टर मैथ्यू ब्लेजी और लेबल की 2018 के बाद शहर में वापसी थी। फैशन क्रिएटर डिलन ने शो के बाद जब जब उन्हें शनैल शो ओपन करने वाली मॉडल कह कर मिलवाया, तो भविका ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने मास्टर्स की डिग्री भी ली है!' उन्होंने बताया कि उनकी मॉडलिंग की शुरुआत बिलकुल फिल्मी थी। 'मुझे अटलांटिक एवेन्यू में एक स्काउट ने रोका और पूछा, 'मॉडल बनोगी?' मैंने कहा, 'नहीं!' पर जब उसने कहा कि इससे मेरा स्टूडेंट लोन उतर सकता है, तो मैंने सोचा, 'चलो, ट्राई करते हैं!' अपनी इंस्टा पोस्ट में उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर अनीता बिट्टन को खास धन्यवाद दिया, जिन्होंने इंडस्ट्री में अलग-अलग लोगों को मौका देने का काम किया है।

पंजाबी दुल्हन का स्वैग, बगल में दूल्हे को बैठाया और खुद थार ड्राइव कर पहुंची ससुराल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।